Advertisment

20's List: 5 ऐसी चीजें जो हमें 20 की उम्र में जरूर करनी चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update
solo trip

आजकल ऐसा वातावरण बन गया है कि हम अपनी अपनी जिंदगी खुलकर नहीं जीते कभी हमारे ऊपर और पढ़ाई का प्रेशर रहता है,कभी एग्जाम्स का होता ही, कभी करियर का और आगे फ्यूचर में क्या करना है। इन सब में हम अपने तरफ कभी ध्यान नहीं दें पाते।इन चीज में ही हम उलझे रह जाते हैं। आज हम आपके साथ ऐसी पान चीजें शेयर करेंगे जो हमें अपनी 20 की उम्र में जरूर करनी चाहिए।

Advertisment

1. सोलो ट्रिप

सोलो ट्रिप एक ऐसी चीज है जो आपको आत्म-निर्भर बनाती ही। आप बहुत सी नई-नई चीज को सीखते ही जैसे कैसे अकेला रहना है, है चीज को अकेले मैनेज कैसे करना है, अकेले मुश्किलों का सामना करना सीखते हो, अपने खर्च को मैनेज करना, सर्वाइव करना, कम चीजों से कैसे हैंडल करना और सबसे बड़ी चीज हम अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलते है। इसलिए एक बार जरूर सोलो ट्रिप पे जाना चाहिए।

2. अपने आप को एन्जॉय करना 

Advertisment

दुनिया में सबसे अच्छी कंपनी अपने आप को होती है लेकिन बहुत कम ऐसे लोग होते है जो इसका मजा उठाते है। हम दूसरे लोगों की तरफ देखते रहते है की वह हमसे बात करे, हम उसके साथ घूमने जाए। लेकिन अपनी कंपनी को आप खुद एन्जॉय करो।

3. अपने आप को स्वीकार करना 

हमें अपने आप को स्वीकार करना चाहिए जैसे हम हैं। हमारे अंदर शुरू से ऐसी बातें भरी जाती है कि तुम्हें सुंदर होना है, नहीं तो  तुम्हारी शादी नहीं होगी। रंग के लिए भेदभाव किया जाता है हमें अपने आप को स्वीकार करना चाहिए हम सब अपने तरीके से सुंदर है।

Advertisment

4. जॉब के हॉबी का होना

इसमें कोई बुराई नहीं है अगर आप अपनी जॉब के साथ अपनी हॉबी को पूरा कर रहे हैं आपको बहुत  चीज़े करनी चाहिए जिसमें आपके मन को खुशी मिलती है चाहे सिंगिंग, डांसिंग, बुक रीडिंग और पॉडकास्टिंग हो। आपको सब चीजे अपने जॉब के साथ करनी चाहिए जिससे आपके मन को खुशी मिलती है । इस चीज के लिए आपको डरना नहीं चाहिए इससे खुलकर आप को स्वीकार करना चाहिए।

5. लाइफ को एन्जॉय 

Advertisment

जब आप इस उम्र में होते हैं तो  हम अपनी लाइफ को एंजॉय नहीं करते हैं। आगे की सोच रहे थे हैं कि फ्यूचर में  क्या करना है और इस चक्कर में हम अपना आज को अच्छे से एंजॉय नहीं कर पाते। आप अपनी लाइफ को एंजॉय करें।

Advertisment