/hindi/media/media_files/UFAix5ZQNhoa46bprjwJ.png)
This Is How You Can Find Fake People (image credit - Literature and arts)
This Is How You Can Find Fake People Around You : जीवन में बहुत बार यह पता लग जाता है कि ब्लाइंड ट्रस्ट करने का असर बहुत बुरा हो सकता है इसलिए आज हम बात करेंगे कि इस बिंदु से आप कैसे एक फेक इंसान को कभी ना कभी पहचान सकते हैं
महिलाएं पहचाने इस तरह से फेक लोगों को
अगर हम फेक लोगों की बात करें तो बहुत बार उन लोगों की अनुभूति पहले से ही हो जाती है जो सच में फेक होते हैं पर जिनके बारे में पता नहीं लगता है वह बहुत बार आपके भरोसे पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं इसलिए आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे पॉइंट्स के बारे में बात करेंगे जो कहीं ना कहीं आपको फेक लोगों को पहचानने में मदद कर सकता है
ट्रस्ट योर इंस्टिंक्ट
बहुत पर कुछ गलत लोगों से मिलकर ही हमें गट फीलिंग आने लगती है उसी के भरोसे हमें या तो वह लोग बहुत अच्छा लगता है या तो हमें पहले ही कुछ गलत होने का अनुमान होने लगता है इसलिए हम चाहे तो इस गट फिलिंग पर भरोसा रखकर हम आगे की जांच करना शुरू कर सकते हैं
मैनिपुलेशन
बहुत बार ऐसे लोग भी मिलते हैं जो आपको लाइफ में बहुत मैनिपुलेट करने की कोशिश करेंगे पर आप हमेशा खुद पर और उन्हीं लोगों पर भरोसा करना जिस पर आप भरोसा कर कर जीवन में आगे बढ़ पाए हो, किसी भी नए इंसान पर ब्लाइंड्स करना आपको हमेशा खतरे में डाल सकते हैं
इनफॉरमेशन वेरीफाई करें
यदि आपको कभी भी किसी भी इंसान पर अंदेशा होता है यह आपको जरा सी भी मिस अंडरस्टैंडिंग होती है तो आपको हमेशा एक बार वही चीज वेरीफाई कर लेना चाहिए जिससे आपको यह समझ में आ जाए कि आपके पास आई गई इनफॉरमेशन सही है या नहीं जिससे आपको आगे मुसीबत का सामना करना ना पड़े
बॉडी लैंग्वेज को समझें
बहुत बार हमें सामने वाले इंसान की बॉडी लैंग्वेज को समझ कर ही उनके बारे में कुछ चीज पता चल जाती है इसी तरह अगर आपके सामने वाले इंसान के एक्सप्रेशन पाश्चर और बोलने के तरीके में कुछ भी अलग लगता है तो आपको उन्हें जानने की कोशिश करनी चाहिए
ज्यादा क्वेश्चन पूछे
किसी भी इंसान को सबसे जल्दी जानने का तरीका होता है उनसे सवाल करना वह सवाल उनके बारे में हो सकता है, कि वह क्या सोचते हैं, सवाल की वजह से आप उन लोगों को ज्यादा जान पाएंगे और अगर वह जरा से भी उसे सवाल के बीच में झिझकते हैं तो आप उसे विषय में भी जानने की पूरी कोशिश करें