Marriage Tips: सास-बहु के रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जो जुड जाए तो ससुराल स्वर्ग बन जाता है ये रिश्ता कई तरह के उतार चढ़ाव से गुजरता है। सास-बहु के रिश्ते का मजाक तो अक्सर टीवी सीरियल में उड़ाया जाता है इस रिश्ते में तालमेल बने रहना बहुत जरूरी हैं न केवल सास को बल्कि बहु को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और अपने इस अनमोल रिश्ते को मजबूत बनाना चाहिए। इस रिश्ते में मिठास और भरपुर प्यार के लिए आप क्या कर सकते है आइए जानते है।
सास-बहु के रिश्ते में मिठास कैसे भरी जा सकती है
सम्मान करें
सास- बहू दोनो को ही एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए, अगर कभी गलती हो जाए तो उस बात को बढ़ाए नही उसे स्वीकार करे और आगे बढ़े। बहु को सास की बात को बीच में नहीं काटना चाहिए और सास को भी बहु की बात को समझना और उसे समझाना चाहिए। अगर अपने पति के साथ आप अलग रहती है तो ऐसे में जरूरी है के अपनी सास से आप अक्सर फोन पर बात करे इससे उनको भी अकेला नहीं लगेगा और आप दोनो कनेक्टेड रहेंगे।
शिकायत न करें
अक्सर जब सास- बहु में झगड़ा होता है तो दोनो एक दूसरे की शिकायत अपने बेटे और पति के पास लेकर पहुंच जाती है ऐसे रिश्ते और कमज़ोर होते है अगर आप एक ज्वाइंट फैमिली में रहते है तो एक दूसरे की बुराई न करे ऐसा आपका इंप्रेशन और खराब हो सकता है इससे नोक झोंक बढ़ सकती है। एक दूसरे की शिकायत करने के बजाए आप आपस में बात को सुलझाना सीखे इससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा।
सलाह जरूर लें
अगर आप कोई फैसला लेना चाहती है तो आप अपनी सास को शामिल करे अक्सर कई बहु केवल अपने पति से बात कर कर फैसले ले लेती है और घर में बस बताती है जो की सही नही है आप कोई भी फैसला करे उसके लिए जरूरी है अपनी सास से भी बात करे अपनी सास को उतना ही सम्मान दे जितना आप अपनी मां को देती है और सास के लिए भी जरूरी है के अगर आप कोई फैसला करना चाहती है तो अपनी बहु से साझा करे अपनी बेटी की तरह समझ कर।
रोक-टोक न करे
सास होने के नाते आप समझा सकती है के क्या करे, मगर आप रोक-टोक नही कर सकती इससे रिश्ते बिगड़ जाते है और ऐसे ही हर छोटी बात पर घर में झगड़े होने लगते है हर किसी का अपना एक पर्सनल स्पेस होता है जिसमें कभी भी दखल अंदाजी नही करनी चाहिए, इससे लगता है के आप निगरानी कर रहे है। अगर कोई बात आपको पसंद नहीं आती है तो जरूरी है के आप पहले आपस में उस बात को लेकर डिस्कस करे।