Advertisment

How To Choose Right Bra ? जानिए सही ब्रा चुनने के लिए कुछ टिप्स

ब्लॉग: महिलाएं एक अच्छे फिगर के लिए क्या कुछ नहीं करती, मगर बॉडी को शेप ब्रेस्ट से भी मिलती है ये बात महिलाएं भूल जाती है के उनको अपनी शेप के हिसाब से ब्रा खरीदनी चाहिए, जाने सही ब्रा चुनने के लिए कुछ टिप्स

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
right bra).png

(Image Source: Freepik)

Choosing The Right Bra Tips: महिलाएं एक अच्छे फिगर के लिए क्या कुछ नहीं करती एक्सरसाइज, डाइट, जिम और योग महिलाओं को लगता है के बस इसी से एक अच्छी शेप मिल सकती है, मगर बॉडी को शेप ब्रेस्ट से भी मिलती है ये बात महिलाएं भूल जाती है वे अपने लिए ब्रा जो खरीदती है कंफर्ट के अकॉर्डिंग होती है मगर एक सही ब्रा वो नही होती जो बस कंफर्टेबल होती है एक सही ब्रा वो होती है जो कंफर्टेबल होने के साथ साथ आपकी बॉडी को सही शेप दे। ऐसे में ज़रूरी है के महिलाओं को अपनी शेप के हिसाब से ब्रा खरीदनी चाहिए। 

Advertisment

जाने सही ब्रा चुनने की कुछ टिप्स

सिमिट्रिक ब्रेस्ट

सिमिट्रिक ब्रेस्ट का मतलब होता है कि ब्रेस्ट का आकार और शेप में असमानता हो यानी वे नॉर्मल साइज से ज्यादा बड़े हो, बहुत सी महिलाओं के ब्रेस्ट में कुछ असमानता होती है, जो सामान्य बात है ब्रा बहुत जरूरी है ब्रेस्ट को होल्ड और सपोर्ट देने के लिए तो आप टी – शर्ट या पुश अप ब्रा पहन सकते है।

Advertisment

बेल शेप

बेल शेप का मतलब है कि स्तन ऐसे होते हैं जो नीचे की ओर फैलते हैं और ऊपर की ओर मोड़ते हैं, जिससे उन्हें घंटी की तरह का आकार मिलता है ऐसे में उन्हें टी शर्ट ब्रा पहनी चाहिए इस ब्रा में लगे कप और वायर आपके ब्रेस्ट को कप्स में फिट रखते है और ज्यादा मूवमेंट होने से रोकते है।

ईस्ट वेस्ट शेप

Advertisment

ईस्ट वेस्ट शेप का मतलब होता है के दोनो ब्रेस्ट एक दूसरे से अपोजिट डायरेक्शन में हो इस शेप में आपको पुशअप ब्रा पहननी चाहिए ये ब्रा आपके ब्रेस्ट के डायरेक्शन को भी सही कर सकती है ऐसे में आप चाहे तो स्ट्रैप लेस ब्रा भी पहन सकती है।

साइड सेट

साइड सेट में महिलाओं के ब्रेस्ट के बीच की जगह हो ऐसे सिचुएशन में आपको फ्रंट क्लोजर ब्रा की जरूरत है ये आपके ब्रेस्ट को इनवार्ड लिफ्ट करने में काफी मदद करेगी। 

Advertisment

सिलेंडर शेप

सिलेंडर शेप का मतलब है के ब्रेस्ट काफी पतले और नीचे की ओर झुके हुए होते है जैसे की एक सिलेंडर शेप में। ऐसे सिचुएशन में आपको वो ब्रा पहननी होगी जो आपके ब्रेस्ट को लिफ्ट कर सके आप फ्रंट क्लोजर ब्रा या वायर लेस ब्रा पहन सकते है।

Tips ब्रा Right Bra
Advertisment