Advertisment

Toothache Home Remedies : दांत दर्द दूर करने के लिए अपनाएं यह 5 घरेलू नुस्खे

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

दांत दर्द दूर करने के लिए अपनाएं यह 5 घरेलू नुस्खे


1. लौंग का इस्तेमाल करें

Advertisment

अगर आपके दांत में दर्द हो रही है या झनझनाहट हो रही है तो आप लौंग की मदद से इसे ठीक कर सकते है। इसके लिए आप रसोई शेर लोंग लेकर उससे दांत या दाढ़ के बीच कुछ देर तक दबाकर रखें। इसके बाद अब लॉन्ग को चबाकर ना खाएं बल्कि टॉफी की तरह चूस कर खाएं। ऐसा करने से कुछ मिनटों में ही दांत दर्द ठीक हो जाएगा।
Advertisment

2. गर्म पानी से सिकाई


आप दांत के दर्द को गर्म पानी से सिकाई कर भी ठीक कर सकती है। सिकाई करने के लिए आप एक गिलास में गरम पानी लें और उसमें नमक मिला लें। उसके बाद छोटी-छोटी घूंट लेकर दांत में रखकर उसकी सिकाई करें। आप कम से कम 10 में 20 मिनट तक करें।
Advertisment

3. अमरूद के पत्ते का इस्तेमाल करें


अगर आपके घर में या घर के आसपास कोई अमरूद का पेड़ है तो उससे साफ पत्ते तोड़ लें। इस पत्ते को धोकर इसे धीरे-धीरे चबाएं। दरअसल अमरूद के पत्ते में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी मौजूद होता है। जो दांत के दर्द से राहत देता है और दांत के सूजन को भी कम करता है।
Advertisment

4. कच्चा प्याज का उपयोग


दांत का दर्द ठीक करने के लिए आप प्यार को काट कर उसका छोटा सा टुकड़ा दांतो के बीच रख लें। प्याज में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। वहीं इसके अलावा आप प्याज को पीसकर रुई कोरस में भिंगा कर भी दांत में रख सकते है।
Advertisment

5. हींग से करें दांत दर्द दूर


हिना की मदद से भी आप दांत दर्द को दूर कर सकती हैं। आप आधा चम्मच हींग को नींबू में मिलाकर उसका फेस बना ले और गर्म कर दांत पर लगा लें।
सेहत
Advertisment