फेमस पसूरी सिंगर शै गिल ने कौन कौन से गाने गाये हैं?
शै गिल ने कई गाने कवर करके इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किये हैं। इनके गानों की लिस्ट में सबसे जाने पहचाने हैं खबर ए तहय्यर, अली सेठी का गाना, दिल जलाने की बात और वो इश्क़ जो हमसे रूठ गया जो कि फरीदा खानुम का गाना है।इसके अलावा इन्होंने कहाँ हो तुम, नायरा नूर का गाना और आज बाजार में, फैज़ अहमद फैज़ का गाना भी गाय है।
इनका पहला ओरिजिनल गाना पसूरी ही था और जो रिलीज़ के बाद ही एकदम से हिट हो गया है। यह गाना इन्होंने अली सेठी के साथ मिलकर गाया था।
फ्यूचर में शै गिल पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के साथ भी कोलैबोरेशन करने वाली हैं। यह आतिफ असलम और US की पाकिस्तानी एम्बेसी के साथ मिलकर मंज़िल नाम का सांग करने वाली हैं। इस गाने का फोकस कोरोना वेक्सीनेशन और बूस्टर डोज़ को लेकर जागरूकता फैलाना है। इस सांग का टीज़र एम्बेसी के यूट्यूब चैनल पर 11 मई को पोस्ट कर दिया गया था। यह सांग आज 14 मई को रिलीज़ होगा।
शै गिल का बैकग्राउंड क्या है?
शै गिल पाकिस्तान में पैदा हुई और वहीँ पर पाली बड़ी हैं। इनकी उम्र 23 साल है और यह लाहौर की एक आर्टिस्ट हैं। इनको हमेशा से ही म्यूजिक से लगाव था और यह इसी फील्ड में कुछ करना चाहती थीं। इन्होंने काफी कम उम्र में गाना गाना शुरू कर दिया था। पसूरी एक पंजाबी अक्षर है और इसका मतलब किसी भी तरीके की घटना या कोई बात होती है। इस गाने की ट्यून बहुत हिट है और लिरिक्स एकदम हटकर हैं।
इसके कारण ही गाना रिलीज़ के तुर्रंत बाद ही हिट हो गया है। यह गाना कोक स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर भी सुना जा सकता है। इस एंटरटेनमेंट से भरे गाने की लिरिक्स लिखने वाली और गाने वाली शै गिल भी गाने के फेमस होने के साथ फेमस हो गयी हैं। इसलिए आज हम इस ब्लॉग में इनके बार में थोड़ी और जानकारी देंगे कि यह कौन हैं और कहाँ से आयी हैं।
शै गिल क्रिस्चियन कॉलेज से पली बड़ी हैं। इनकी एक फ्रेंड ने इन्हें मोटीवेट किया था कि यह इंस्टाग्राम बना कर उस पर अपने गाने के वीडियोस पोस्ट करें। इसके बाद इन्होंने अकाउंट बनाया और उस पर अपना कंटेंट डालना शुरू कर दिया। इन्होंने सबसे पहले अपना गाना इंस्टाग्रामपर 2019 में गाया था जिसका नाम है आंखें मिलानी वाली।
शै गिल ने अपनी एक वीडियो में बताया भी है कि कैसे इन्होंने हॉस्टल एक कमरे से शुरुवात की थीं जहाँ यह रहती थीं अपनी बेस्टी के साथ। जल्द ही यह फेमस हो गयीं और इनके कई सारे फैंस बन गए। लोगों को इनकी शांत आवाज बहुत पसंद आयी और इनको खूब सारा प्यार मिला।