Advertisment

Personality: कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए कुछ ट्रेंडी आउटफिट

हाउसवाइफ हो या कॉलेज गर्ल्स ही क्यों ना हो एक अच्छी पर्सनालिटी और एक स्टेटस मेंटेन करने के लिए हमें अपने आउटपुट को सबसे अलग दिखना होता है । ऐसे आउटफिट जो हमारे लिए मॉडर्न और कंफर्टेबल दोनो हो।

author-image
Sneha yadav
New Update
Trendy outfits for college going girls

Personality: कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए कुछ ट्रेंडी आउटफिट। (Image credit: pinterest)

Trendy outfits for college going girls : अभी के जनरेशन को सबसे हटकर रहना ज्यादा पसंद है चाहे वह वर्किंग वुमन हो हाउसवाइफ हो या कॉलेज गर्ल्स ही क्यों ना हो।  अच्छी पर्सनालिटी और एक स्टेटस मेंटेन करने के लिए हमें अपने आउटफिट को सबसे अलग दिखना होता है। आउटफिट का चयन करना ज्यादा मुश्किल नहीं ! बस ट्रेंड्स के साथ चलना होता है। आउटफिट का चयन करते समय स्टाइल, कंफर्टेबिलिटी का ध्यान रखना ना भूले। कॉलेज में हर दिन एक नया लुक देना आपको कॉन्फिडेंस के साथ संवेदनशील भी बनता है। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी आउटफिट ट्रेंड जो कॉलेज गर्ल्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।

Advertisment

कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए कुछ ट्रेंडी आउटफिट–

1.मैक्सी ड्रेस

कॉलेज आउटफिट के लिए मैक्सी ड्रेस एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। यह बहुत आरामदायक, स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देता है। इस ड्रेस को पहन कर आप बहुत आरामदायक फील करेंगे। मैक्सी ड्रेस के साथ आप एक डेनिम जैकेट या कार्डिगन भी कैरी कर सकते हैं। साथ ही उसके साथ कुछ एक्सेसरीज भी कैरी कर सकते हैं। जो आपको एक बहुत ही ट्रेंडी वाइब देगा।

Advertisment

2. ओवरसाइज्ड

कॉलेज आउटफिट का सबसे लोकप्रिय और ट्रेंडी माने जाने वाला आउटफिट तो ओवरसाइज होता है। यह आरामदायक होने के साथ आपको एक स्टाइलिश लुक दे देता है। ओवरसाइज टी-शर्ट को आप जींस के साथ पेयर कर सकते हैं। उसके साथ अगर आप स्नीकर्स पहन ले तो उसकी शोभा और बढ़ा देता है। ओवरसाइज टी-शर्ट को आप स्कर्ट के साथ भी पेयर कर सकते हैं जो आपको एक बोहो लुक देता है।

3. शर्ट

Advertisment

कॉलेज जाने के लिए शर्ट बहुत अच्छा आउटफिट है। शर्ट आपको एक फॉर्मल लुक देता है जो आप अपने लेक्चर ,लाइब्रेरी या दोस्तो के साथ कैफे जाने के लिए कैरी कर सकते है। जो आपके लिए बहुत कंफर्टेबल भी है। शर्ट को आप जींस , ट्राउज़र और स्कर्ट के साथ पेयर कर सकते है। जो आपको बहुत रिच और एलिगेंट लुक देता है।

4. कार्गो

कॉलेज आउटफिट के लिए कार्गो एक बहुत ही कुल और फैशनेबल लुक देता है। साथ ही यह बहुत कंफर्टेबल भी होता है। इससे आप कभी भी पहने इसका ट्रेंड कभी ख़त्म नहीं होता। आप इसको टैंक टॉप के साथ पेयर कर सकते हैं। ओवरसाइज के साथ स्नीकर्स को पेयर करें तो वह बहुत ही कूल लुक देता है। इसके साथ हम कैप, वॉच और हैंडबैग भी कैरी कर सकते है।

Advertisment

5. कुर्ता

कुर्ता हम सब का एक लोकप्रिय आउटफिट है, जो आपको इंडियन के साथ एक बहुत ही स्टाइलिश लुक भी देता है। कुर्ते को हम बहुत सारे तरीके से कैरी कर सकते हैं। कॉलेज जाने के लिए बहुत ही कंफर्टेबल आउटफिट है। आप इसे वाइड लेग जींस के साथ भी पेयर कर सकते हैं और साथ ही सस्नीकर्स इसकी शोभा बढ़ा देता हैं।

Attractive Personality College Girls
Advertisment