Advertisment

Turning off during sex : सिर्फ महिआलों का सेक्स के दौरान टर्न ऑफ होना एक मिथ है

author-image
Swati Bundela
New Update
अक्सर लोगों द्वारा ये माना जाता है कि सेक्स के समय सिर्फ महिलाएं ही टर्न ऑफ होती हैं यानि कि वे सेक्स के समय उनका सेक्स से मन हटना या सेक्स करने का दिल ना करना, सिर्फ महिलाओं के साथ ही होता है। जबकि ये किसी के साथ भी हो सकता है। आइये जानते हैं क्लिनिकल सेक्सोलोजिस्ट् मार्था तारा ली का सेक्स के दौरान टर्न ऑफ होने के मिथ पर क्या कहना है -

Advertisment

सेक्स के दौरान सिर्फ महिलाएं ही टर्न ऑफ नहीं होतीं



मार्था तारा ली का कहना है कि सेक्स के दौरान कोई भी टर्न ऑफ हो सकता है। चाहें वो पुरुष हो या महिला, दोनों ही सेक्स के बीच में अपनी दिलचस्पी खो सकते हैं।

Advertisment


महिलाओं को अराउज होने में थोड़ा समय ज्यादा लगता है। लेकिन टर्न ऑफ होने के कारण जेंडर पर निर्भर नहीं करता।

मार्था तारा ली द्वारा सेक्स के दौरान टर्न ऑफ होने के कारण

Advertisment


1. डिस्ट्रेक्शन



अगर आप बार बार किसी भी बात से सेक्स की प्रक्रिया और मूड से
Advertisment
भटक रहें हैं तो इसका कारण स्ट्रेस हो सकता है। इसकी वजह से आप सेक्स में दिलचस्पी खो सकते हैं और टर्न ऑफ हो सकते हैं।

2. माइंडफुलनेस की कमी

Advertisment


तारा ली कहती हैं कि अगर आप सेक्स के समय सेक्स के अलावा किसी और बात पर ज्यादा सोच रहें हैं या वो बात आपके दिमाग में घूमती जा रही है तो इसका मतलब है कि आपको माइंडफुलनेस की कमी है।

Advertisment


माइंडफुलनेस का अर्थ होता है किसी भी पल को बिना भविष्य या अतीत के बारे में सोचे जीना और महसूस करना। ऐसे में अगर आप सेक्स के दौरान माइंडफुलनेस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत अच्छा महसूस होगा।

3. शरीर को लेकर आत्म विश्वास

Advertisment


सेक्स के समय हम अक्सर अपनी परफॉर्मांस और पार्टनर् के दिमाग में हमारे शरीर को लेकर विचार पर ज्यादा ध्यान देते हैं जिसके कारण हम सेक्स के दौरान अपना बेस्ट नहीं दे पाते और दिलचस्पी खो देते हैं।



तो ये थे मार्था तारा ली द्वारा सेक्स के समय टर्न ऑफ होने के कारण।
सेहत
Advertisment