New Update
सेक्स के दौरान सिर्फ महिलाएं ही टर्न ऑफ नहीं होतीं
मार्था तारा ली का कहना है कि सेक्स के दौरान कोई भी टर्न ऑफ हो सकता है। चाहें वो पुरुष हो या महिला, दोनों ही सेक्स के बीच में अपनी दिलचस्पी खो सकते हैं।
महिलाओं को अराउज होने में थोड़ा समय ज्यादा लगता है। लेकिन टर्न ऑफ होने के कारण जेंडर पर निर्भर नहीं करता।
मार्था तारा ली द्वारा सेक्स के दौरान टर्न ऑफ होने के कारण
1. डिस्ट्रेक्शन
अगर आप बार बार किसी भी बात से सेक्स की प्रक्रिया और मूड से भटक रहें हैं तो इसका कारण स्ट्रेस हो सकता है। इसकी वजह से आप सेक्स में दिलचस्पी खो सकते हैं और टर्न ऑफ हो सकते हैं।
2. माइंडफुलनेस की कमी
तारा ली कहती हैं कि अगर आप सेक्स के समय सेक्स के अलावा किसी और बात पर ज्यादा सोच रहें हैं या वो बात आपके दिमाग में घूमती जा रही है तो इसका मतलब है कि आपको माइंडफुलनेस की कमी है।
माइंडफुलनेस का अर्थ होता है किसी भी पल को बिना भविष्य या अतीत के बारे में सोचे जीना और महसूस करना। ऐसे में अगर आप सेक्स के दौरान माइंडफुलनेस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत अच्छा महसूस होगा।
3. शरीर को लेकर आत्म विश्वास
सेक्स के समय हम अक्सर अपनी परफॉर्मांस और पार्टनर् के दिमाग में हमारे शरीर को लेकर विचार पर ज्यादा ध्यान देते हैं जिसके कारण हम सेक्स के दौरान अपना बेस्ट नहीं दे पाते और दिलचस्पी खो देते हैं।
तो ये थे मार्था तारा ली द्वारा सेक्स के समय टर्न ऑफ होने के कारण।