Sex Lubricants : सेक्स के लिए लुब्रिकेंट के विभिन्न प्रकार जानिए

author-image
Swati Bundela
New Update

सेक्स लुब्रिकेंट के प्रकार


जैसे बालों के लुब्रिकेशन के लिए हमें विभिन्न प्रकार के तेलों में से कोई एक अच्छा सा और फायदेमंद तेल चुनना होता है बिल्कुल वैसे ही सेक्स लुब्रिकेंट चुनने के लिए भी पहले उनके बारे में सारी जानकारी जरूरी है तो मार्केट में 4 प्रकार के सेक्स लुब्रिकेंट पाए जाते हैं

1. वाटर बेस्ड लुब्रिकेंट


वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट को अक्सर सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है। इन्हें आसानी से कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये सिलिकॉन टॉयज के साथ भी काफी कारगर रहते हैं।कंडोम के साथ वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट बिलकुल सुरक्षित होते हैं।

ये कंडोम फटने के रिस्क को कम करते हैं। ये आपकी बेडशीट पर दाग नहीं पड़ने देते और आसानी से धुल जाते हैं।

2. ऑयल बेस्ड लुब्रिकेंट


ऑयल बेस्ड लुब्रिकेंट नाम से पता चलता है कि इसमें ऑयल का इस्तेमाल जरूर हुआ होगा। इनका फायदा ये होता है कि इनका इस्तेमाल सिर्फ पूरी प्रक्रिया के दौरान एक ही बार करना होता है और आप बिन किसी रुकावट के सेक्स कर सकते हैं।

लेकिन आप इसे लेटेक्स कंडोम के साथ इस्तेमाल नहीं कर सकते। इनसे कंडोम फटने के चांस बढ़ जाते हैं। इन्फेक्शन की रेट भी इनके कारण ज्यादा होती है और साथ में ये आपकी बेडशीट्स पर दाग भी छोड़ेंगे।

3. सिलिकॉन बेस्ड लुब्रिकेंट


सिलिकॉन बेस्ड लुब्रिकेंट आपकी सॉफ्ट स्किन पर काफी ही सॉफ्ट तरह काम करते हैं। इससे कोई एलर्जी होने के चांसेस भी बहुत कम ही होते हैं।

ये लुब्स लंबे चलते हैं और काफी अच्छे माने जाते हैं पर इसका एक साइड इफेक्ट है कि इसको सिलिकॉन सेक्स टॉयज के साथ इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए वरना इन्फेक्शन या रिएक्शन हो सकता है।

4. नेचुरल सेक्स लुब्रिकेंट


आप नेचुरल सेक्स लुब्रिकेंट के लिए नारियल तेल का सबसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। पर इससे आपकी बेडशीट्स खराब होने का खतरा है तो ज़रा सोच लें।

तो ये थे 4 प्रकार के सेक्स लुब्रिकेंट्स जिनके बारे में आपको पूरी जानकारी होना जरूरी है।
सेहत