Advertisment

Coronavirus Mutant Strain : अधूरे वैक्सीनेशन से बढ़ सकता है म्यूटेंट स्ट्रेंस का खतरा

author-image
Swati Bundela
New Update
म्यूटेंट स्ट्रेंस का खतरा - देशभर में कोरोनावायरस से बचाव के लिए ज्यादातर लोग वैक्सीन लगवा रहें हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स ने अब वैक्सिंग को लेकर भी चेतावनी दी है। AIIMS के डॉक्टर और कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स के मेंबर्स के समुह का कहना है कि अधूरे और अनप्लांड वैक्सीनेशन से म्यूटेंट स्ट्रेंस का खतरा बढ़ सकता है। एक्सपोर्ट्स ने यह भी कहा है कि जो लोग कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं उन्हें वैक्सीन लगाने की कोई जरूरत नहीं है।

Advertisment



एक्सपोर्ट्स का वैक्सीनेशन को लेकर यह कहा



हाल ही के रिपोर्ट्स में IPHA, IAPSM, IAE के एक्सपर्ट्स का कहना है कि अव्यवस्थित और अधूरे वैक्सीनेशन म्यूटेंट स्ट्रेंस का कारण बन सकता है। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि जो लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं उन्हें वैक्सीन लगाने की कोई जरूरत नहीं है।
Advertisment




उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर लोगों को वैक्सीनेशन लगाने के बाजाए सिर्फ उन लोगों को लगाना चाहिए जिन्हें इससे ज्यादा खतरा है।

Advertisment



सभी एज ग्रुप को टीकाकरण लगाने की जरूरत नहीं



महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस वक्त सभी एज ग्रुप को वैक्सीन लगाने की बजाएं टीकाकरण को प्राथमिकता देने के लिए महामारी विज्ञान के आंकड़ों द्वारा निर्देशित किया जाना चाहिए। एक साथ अभी सभी के लिए टीकाकरण खोलने के कारण बड़े पैमाने पर लोग  कोरोनावायरस से प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा यह भी कहा गया कि युवा और बच्चों के लिए टीकाकरण फिलहाल  कारगर नहीं है।

Advertisment



कोरोनावायरस के अभी तक के मामले



पहले से लगातार कोरोनावायरस के मामले कम होते दिख रहे हैं। अभी तक 24 घंटों में कोरोनावायरस के 91,702 कुल नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं अगर अभी मृत्यु दर देखा जाए तो कुल मिलाकर 3.7lakh लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है। सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु में देखे जा रहें हैं। कोरोना मैं गिरावट होने के कारण कई जगह लॉकडाउन भी खुल चुकी है।
सेहत न्यूज़
Advertisment