New Update
पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहां की कोरोना के जिन पेशेंट की मौत ऑक्सीजन की सप्लाई ना होने के कारण हुई है वह असल में एक कानून अपराध के अंतर्गत आता है और यह एक जनोसाइड से कम नहीं है।
प्रियंका गांधी वाड्रा का कथन
इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्टेटमेंट के बाद यूपी पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी गवर्नमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से काफी मौतें हो रही हैं।जबकि सरकार उन मौतों की जिम्मेदारी नहीं ले रही है।
उत्तर प्रदेश में सरकार बार-बार ऑक्सीजन की कमी की बात को को नकार रही है जिसके कारण कई लोग अपनी जान गवां रहें हैं। साथ ही प्रियंका गांधी ने कहा कि हाईकोर्ट ने गवर्नमेंट को आईना दिखाया है।
प्रियंका का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों के लिए सरकार को पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इसका एक निवारण निकालना चाहिए।
PM के नए आवास पर प्रियंका का मत
पिछले दिनों प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जो पैसा सरकार प्रधानमंत्री के घर में लगाना चाहती है जो कि 13000 करोड़ का होगा, उसके बजाय वो पैसा महामारी के दौरान लोगों की रिसोर्सेस ढूँढने और दवाई, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की मदद में लगाना चाहिए जिससे कि देश में चल रही महामरी से लड़ा जा सके।
साथ ही उन्होंने कहा कि पैसों का यह खर्च जनता को ये संदेश देता है कि सरकार की क्या प्रिओरिटीस हैं।
देश में कोरोना के कारण स्वास्थ संबंधित इंस्टीट्यूशन दिन रात लगे हुए हैं जिससे कि इस महामारी से लड़ा जा सके और ऐसे में सबको ही मिलकर काम करना ज़रूरी है।