Advertisment

क्या आप वजाइना से जुड़े ये मिथ जानते हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
हम अक्सर ऐसी बातें अपनी vagina के बारे में सुनते है जो सच नहीं होती और ऐसी अफवाहों पर यकिन भी आसानी से कर लेते हैं जो vagina की हेल्थ को नुक्सान पहुंचा सकते है। 
Advertisment
तो चलिये आज ऐसी ही कुछ बातें अपनी vagina के बारे में जानते है जो सच नही है और हम कैसे उन्हे सुधार सकते है। जानिए वजाइना मिथ और सच 

मिथ : हमें vagina को साफ रखने के लिये स्पैशल प्रोडक्ट्स चाहिये 

Advertisment

सच : नहीं, हमारी vagina को साफ रखने के लिये हमें कोई भी स्पैशल प्रोडक्ट्स की जरुरत नही है। ऐसा इसलिए क्योंकि vagina इस तरह से डिज़ाइन हुई है की वो खुद से ही साफ हो जाए। इसके लिये हमें किसी भी तरह के प्रोडक्ट्स की जरुरत नहीं। 
Advertisment


ये भी जानिए की बाज़ार के प्रोडक्ट्स में हानिकारक chemicals होते है जिसके यूज़ से हमें बचना चाहिये। 
Advertisment

मिथ: Tampons हमारी बॉडी में खो सकते है 


Advertisment
सच: आपने देखा होगा की tampons लगाने के बाद हम कई बार उसे निकलना ही भूल जाते है लेकिन इसका मतलब ये कभी नही है की वो खो गई है ।
Advertisment

Tampons के नीचे की स्ट्रिंग हमारी vagina में होती है जिसे हम आसानी से निकल सकते है।
Advertisment

मगर हाँ, अगर आपने काफी समय तक tampon नही निकला है तो उससे एक बदबू आने लगेगी, जिससे पता चल जाएगा की उसे बदल लेना चाहिये। 

मिथ: ज्यादा सेक्स से vagina लूज़ (loose) हो जाती है


सच: Vagina के लूज़ होने के बारे में आपने ऐसी बहुत बातें सुनी होंगी, मगर सच इसके बिल्कुल अलग है। हमारी vagina आसानी से खुद को expand कर सकती है और वापस अपनी शेप में आ सकती है। 

Vagina एक बहुत ही elastic ओर्गन है और हम कितना ही बार सेक्स करें, लेकिन इससे vagina के लूज़ या टाइट होने पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।  

मिथ: अगर हाइमन टूट गया हो तो आप virgin नहीं हैं


सच: हमारी हाइमन एक काफी पतली सी लेयर( layer) होती है जो एक्सरसाइज़, योगा, या खेलकूद के दौरान टूट सकती है। इसलिए इसका आपके virgin होने या ना होने से कोई लेना देना नहीं होता। 

मिथ: नॉर्मल vagina से गन्ध (smell) नहीं आती


सच: Vagina से थोड़ी गन्ध आना आम बात है और यह एक हैल्दी vagina का प्रूफ है। कई बार एक अंडरवियर ज्यादा टाईम तक पहने रहना भी गन्ध का एक कारण हो सकता है। इसलिए cotton अंडरवियर ज्यादा पहनना चाहिये। 

हालाँकि अगर आपके vagina से ज्यादा गन्ध आये तो आप अपने Gynocologist से चेकअप करवा लें। 

तो अब हमें ऐसी बातें पर भरोसा ना करके अपनी vagina के बारे में ज्यादा से ज्यादा चीज़ें डॉक्टर से जाननी चाहिये ताकि वे आपको सही जानकारी और सलाह दे सकें। वजाइना मिथ और सच
सेहत वजाइना मिथ सच vagina myths and facts
Advertisment