Valentine Day: वैलेंटाइंस डे आज के जनरेशन में बच्चा बच्चा जानता है वैलेंटाइंस डे क्या होता है। इस दिन एक प्रेमी अपने प्रेमिका को अपने दिल का बात बताते हैं और प्यार जाहिर करते हैं। वैलेंटाइंस डे 7 फरवरी से 14 फरवरी तक होता है। यह एक क्रिश्चियन कल्चर है जो भारत और अन्य देश के सभी निवासी मनाते हैं। एक दूसरे को बहुत सारी गिफ्ट्स देते हैं कार्ड्स देते हैं, फूल, चॉकलेट, टेडी बियर और बहुत सारे गिफ्ट देते हैं। आइए आज जानते हैं कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज जो आप अपने प्रेमिका को दे सकते जैसे कि:-
Valentine Day Gift Ideas
1. पसंदीदा समान
ऐसा कुछ समान जो आपके प्रेमिका या प्रेमी को काफी दिन से चाहिए। जैसे कि - कोई कपड़ा समान जो उन्हें काफी दिन से ख्वाहिश थी लेने की। ऐसा करने से उनकी वह ख्वाहिश पूरी हो जाएगी और आप अपना प्यार भी उनको जाहिर कर सकते हैं।
2. जो आप कभी न किए हों वह करें
ऐसा कुछ जो आप कभी अपने प्रेमी और प्रेमिका के साथ कभी नहीं किए होंगे जैसे बहुत समय से बाहर ना गए हो तो बाहर ले जाए, डिनर पे जाएं या घर पर ही सुंदर सजावट से उनका ध्यान अपने तरफ ले ऐसा करने से वह अपना वैलेंटाइंस डे काफी अच्छे से मना सकते हैं।
3. चॉकलेट गिफ्ट
वैलेंटाइंस डे पर आप उनकी या उनके मनपसंद चॉकलेट, फूल, फ्लावर बुके, चॉकलेट हैंपर, कार्ड्स, हैंडमेड कार्ड्स, कुछ मनपसंद ज्वेलरी, कपड़े, सुंदर सजावट के साथ एक रिंग, और डेट पर भी कुछ मनपसंद का अपने साथी के लिए कर सकते हैं।
4. सरप्राइस दें
वैलेंटाइंस डे के दिन आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को सरप्राइस दें और उस सरप्राइस में लॉन्ग ड्राइव पर जाएं और वहां बहुत सी तरह तरह का चॉकलेट, रिंग और उनके मनपसंद का सामान दे कर उनके साथ समय बितायें।
5. हैंड मेड कार्ड
वैलेंटाइंस डे के दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को कार्ड से जो वह खुद से बनाए हो और अपने फिलिंग्स को उस कार्ड में लिखें और दे। ऐसा करने से यह यादें हमेशा के लिए उनके पास रहेगा और वे एक दूसरे से लिखी हुई बात खुद से बोले साथ ही एक रेड रोज डे जिससे प्यार के लिए जाना जाता है।