Advertisment

डायबिटीज वाले पेशेंट्स कौन सी सब्जियां खाएं और न खाएं

author-image
Swati Bundela
New Update
डायबिटीज वाले पेशेंट्स सब्जियां 
Advertisment

शुगर बढ़ने वाली चीज़ों से दूर रहें


डायबिटीज के मरीज के लिए सबसे जरुरी होता है सही मात्रा में और सही तरीके का खान पान। आप कभी भी एक ही बार में ज्यादा मात्रा में खाना न खाएं और ऐसी चीज़ें जिस से शुगर बढ़ती है वो कम खाएं जैस कि शक्कर, दूध, चावल और फ्रूट्स।
Advertisment

करेला


Advertisment
करेला आपने हमेशा से ही सुना होगा कि शुगर के पेशेंट के लिए कितना अच्छा होता है। शुगर के पेशेंट को हमेशा से ही करेला खाने की सलाह दी जाती है। करेले में लाक्टिन होता है जिस से भूख कण्ट्रोल में रहती है।

भिंडी

Advertisment

भिंडी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है इसको खाने से शरीर में ब्लड शुगर कण्ट्रोल में बना रहता है। अगर आपको ज्यादा शुगर की परेशानी है तो पानी में भिंडी को भिगोकर छोड़ दें और सुबह पीलें।
Advertisment

टमाटर


हमेशा से ऐसा पाया गया है विटामिन सी शुगर के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। इसलिए आप टमाटर खाएं।
Advertisment

शुगर में कौन सी सब्जियां न खाएं ?


शुगर में आप सीदी शुगर तो कभी भी न लें। इसके अलावा आप ऐसी सब्जियां जिन में नेचुरल शुगर ज्यादा होता है वो न खाएं जैसे कि आलू , चुकंदर, कॉर्न और कद्दू।
Advertisment

जांच करते रहें


जब आपको डायबिटीज होती तब आपको बार बार इसको चेक करने कि जरुरत होती है ताकि आप आपके हिसाब से इसको कण्ट्रोल कर सकें और आपके पास उसके लिए समय भी रहे। इसके अलावा अगर आपको कोई दिक्कत नहीं भी हो रही फिर भी डॉक्टर से सलाह मशोहरा करते रहें।

दवाई समय पर लें


एक डायबिटीज के मरीज को कभी भी अपनी दवाई लेना नहीं भूलना चाहिए। ये आपके लिए बहुत खतरनाक हो सकता है। शुगर जिसको होती है उसको अन्य बीमारियां भी बहुत जल्दी घेर लेती हैं। इसलिए इसको हमेशा कण्ट्रोल में रखें और दवाई हमेशा लेते रहें।
फूड
Advertisment