Govinda Naam Mera: करण जौहर के अगली फिल्म गोविंदा नाम मेरा में नजर आएंगे विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी

author-image
Swati Bundela
New Update


Govinda Naam Mera:  फिल्म निर्माता करण जौहर ने शुक्रवार कि सुबह यानि कि आज, अपने सोशल मीडिया पर अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म "गोविंदा नाम मेरा" के बारे में घोषणा की। इस फिल्म का मुख्य किरदार विक्की कौशल निभाएंगे। कारण जोहर के बाद विक्की कौशल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउट पर अपनी नई फिल्म की तस्वीरें शेयर की। जानिए इस फिल्म के बारे में जरूरी बातें।

गोविंदा नाम मेरा की कास्ट में कौन कौन है?

Advertisment

गोविंदा मेरा नाम फिल्म में 3 मेन कैरेक्टर्स हैं, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी। विक्की कौशल को गोविंद वाघमारे के रूप में लिया गया है जिसका सोने का दिल और डांस मूव्स बोल्ड हैं, भूमि पेडनेकर उनकी आकर्षक पत्नी श्रीमती वाघमारे के रूप में दिखाई देंगी और कियारा आडवाणी नॉटी गर्लफ्रेंड के रूप में नजर आएंगी।

इस फिल्म के पोस्टर के हिसाब से, विक्की कौशल एक देसी डांसर के रूप में नजर आ रहे हैं। भूमि पेडनेकर सारी पहने देसी लुक में नजर आई और कियारा आडवाणी के पोस्टर में उन्होंने भी सारी पहने है लेकिन कियारा की सारी काफी बोल्ड और स्टाइलिश नजर आई। 

गोविंदा नाम मेरा रिलीज डेट 

गोविंदा नाम मेरा फिल्म, एक कॉमेडी ड्रामा जेनर की फिल्म है। इस फिल्म में असीमित हँसी, कन्फ्यूजन और मैडनेस होगी और यह दर्शकों को जरूर हसाएगी। यह फिल्म आपके नजदीकी सिनेमा में 10 जून 2022 को आयेगी। यह फिल्म दर्शकों को बेहद हसायेगी और पसंद आयेगी। 

फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर 

Advertisment

गोविंदा नाम मेरा फिल्म, कारण जोहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी को भी शशांक खेतान ने ही लिखी है और इससे डायरेक्ट भी किया है। शशांक ने इससे पहले धड़क, बद्रीनाथ की धुलनिया, हम्प्टी शर्मा की धुलानिया जैसे फिल्में डायरेक्ट की थी।

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 

गोविंदा नाम मेरा के अलावा, विक्की कौशल की आने वाली फिल्मों में सैम बहादुर और अमर अश्वत्थामा शामिल हैं। इसके अलावा, भूमि पेडनेकर की भी कई फिल्में आने वाली हैं जैसे रक्षा बंधन और बधाई दो। साथ ही कियारा आडवाणी भी भूल भुलैया 2 और जुग जुग जियो फिल्म में नजर आएंगी।


एंटरटेनमेंट न्यूज़