Advertisment

रिलीज़ हुआ विद्या बालन की फिल्म Sherni का "मैं शेरनी हूँ" गाना

author-image
Swati Bundela
New Update
विद्या बालन की आगामी फिल्म शेरनी के मेकर्स ने कल रात इसका टाइटल ट्रैक "मैं शेरनी हूँ" रिलीज़ किया। इस गाने के थ्रू हर महिला के स्टोरी को सेलिब्रेट किया जा रहा है जिन्होनें पैट्रिआर्की की ज़ंजीरों को तोड़ा है और अपना नया मुकाम बनाया है। फिल्म 18 जून से ऐमज़ॉन के प्राइम वीडियो प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करेगी।

Advertisment

हर लड़की की मेहनत को दर्शाया गया है इस गाने में



इस गाने में विद्या बालन के अलावा F4 रेसर और ड्राइवर कोच मीरा इरडा, बॉडी पाजिटिविटी इन्फ्लुएंसर और योग ट्रेनर नताशा नोयल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और हूला हूप डांसर एषणा कुट्टी, कर्नाटक की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर त्रिनेत्रा हालदार, BYL हॉस्पिटल की फ्रंटलाइन वर्कर जयश्री माने, फ्रंटलाइन वर्कर्स तक खाना पहुँचाने वाली स्टूडेंट रिद्धि आर्या, सिक्योरिटी गार्ड अनीता देवी, टीचर सीमा दुग्गल और हाउस हेल्प अर्चना यादव भी फीचर कर रही हैं।

Advertisment

अकासा और रफ़्तार ने दी है आवाज़



हर लड़की के संघर्ष से निकल कर आगे बढ़ने के इस गाने को सिंगर्स अकासा और रफ़्तार ने अपनी आवाज़ दी है। इसके लिरिक्स राघव ने लिखे हैं और इसको स्वरबद्ध किया है संगीतकार उत्कर्ष धोटेकर ने।

Advertisment

क्या बताया विद्या ने इस गीत के बारे में



गाने के रिलीज़ के बाद विद्या बालन ने इसके ऊपर बहुत विस्तार में बात की। उन्होंने बताया की "मैं शेरनी हूँ" के ज़रिए हर महिला के अदम्य सहस और स्पिरिट के लिए एक ट्रिब्यूट है। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया की फिल्म शेरनी सब के लिए बहुत स्पेशल है और इस गाने के थ्रू वो लोगों को ये दिखाना चाहते हैं की ऐसा कुछ भी नहीं है जो महिआल्येन नहीं कर सकती हैं। अपने करैक्टर विद्या विन्सेंट के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया की जिस तरह फिल्म में उनका किरदार निडर और साहसी है उसी तरह हर महिला भी अपनी ज़िन्दगी में निडर है। उन्होंने कहा की एक टाइग्रेस बनने के लिए ये ज़रूरी नहीं है की आपके पास बड़ी दहाड़ होनी चाहिए और यही उन्होंने इस गाने में कैप्चर किया है।
Advertisment


2 जून को हुआ था ट्रेलर रिलीज़



गौरतलब है की अमित मसूरकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर 2 जून को रिलीज़ हुआ था। इस फील में विद्या के अलावा शरत सक्सेना , विजय राज़, इला अरुण, बिजेंद्र कला, नीरज कबि और मुकुल चड्ढा भी हैं। इस फिल्म में विद्या का किरदार एक फारेस्ट अफसर का है जिन्हें मैन-एनिमल के बीच लम्बे समय से चल रहे कॉन्फ्लिक्ट को सुलझाने का काम सौंपा गया है।
एंटरटेनमेंट न्यूज़
Advertisment