Advertisment

मेरे लिए खुद को पसंद करना ज़्यादा ज़रूरी है - विद्या बालन

author-image
Swati Bundela
New Update
किसी भी विषय पर अपना ओपिनियन रखना , पोलिटिकल व्यूज़ (political views) देना , खुद की आज़ादी की ख्वाइश रखना गलत नहीं है। इसका अधिकार सबको है , चाहे वो किसी भी जेंडर का क्यों न हो। लेकिन एक औरत का outspoken होना , किसी भी टॉपिक पर अपने विचार रखना आसान नहीं होता। भारतीय समाज इन औरतों को दबाने की कोशिश करता है।

Advertisment


हमारे समाज में ऐसी कई महिलाएं है जो बड़ी ही बेबाक़ी से अपने और दूसरों के लिए आवाज़ उठाती है, अपना पॉइंट ऑफ़ व्यू (point of view) रखती है। ये सभी महिलाएं वो हैं जिन्होंने हम सबको प्रेरणा देने का काम किया है। स्वरा भास्कर और विद्या बालन उन महिलाओं में से एक है।

Advertisment

आइये जानते है क्या इन्हे सोसाइटी द्वारा 'likeable ' होने से फ़र्क पड़ता है ?



स्वरा भास्कर

Advertisment


स्वरा भास्कर ने अपना ओपिनियन शेयर करते हुए बताया कि "मैं एक एक्टर हूँ ,और अगर मैं एक बड़ी स्टार बनना चाहती हूँ तो ये हमारा बिज़नेस है कि लोग हमे पसंद करे। लेकिन कभी-कभी अगर आपको किसी पर्टिकुलर विचारधारा (ideology) के लोग dislike करते है ,तो इसका मतलब ये है कि आप में कुछ अच्छा है। इसलिए ज़रूरी नहीं के हर कोई आपको लाइक करे।"

"मेरा खुदके लिए likeable होना मैटर करता है ,दूसरों के लिए नहीं "-विद्या बालन

Advertisment


विद्या बालन



“जब मैं छोटी थी तब मुझे लोग मोटी बोलते थे ,मुझे लगता था सब प्यार से मुझे मोटी बोलते है क्योंकि मोटी का मतलब होता है क्यूट (cute)। लेकिन जैसे -जैसे मैं बड़ी हुई ,लोग मुझे बोलने लगे 'अरे तुम कितनी सुन्दर हो ,थोड़ा वेट लूज़ क्यों नहीं करती' ,तब मुझे ये एक कमी के रूप में महसूस होने लगा। एक ही लाइन का समय के साथ मतलब बदल गया ,दोनों में इतना फ़र्क है ये बाद में महसूस हुआ। जब मैंने वेट लूज़ कर लिया तो लोग बोलने लगे 'अरे तुम कितनी पतली हो गयी ,पहले जब तुम हँसती थी तब तुम्हारे फूले हुए गाल दिखते थे लेकिन अब तो बिल्कुल कमज़ोर लग रही हो' तब मुझे ये बात समझ आयी के हम हर किसी को खुश नहीं कर सकते। सबके लिए likeable नहीं हो सकते इसलिए सिर्फ मेरा खुश रहना ज़रूरी है।“
Advertisment




ये समाज हमेशा से एक परफेक्ट वूमन चाहता है जबकि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। आप जैसे है बहुत अच्छे हैं, दूसरों के लिए आपको बदलने की ज़रूरत नहीं।

पढ़िए : मुंबई सीएसटी स्टेशन पर एकलौती महिला एनाउंसर सुषमा होंन्दोकार से मिलें

इंस्पिरेशन #फेमिनिज्म विद्या बालन
Advertisment