Advertisment

Vidya Balan on Sherni : यह फिल्म सभी प्रकार की महिलाओं को दर्शाता है, जो बदलाव लाना चाहती हैं

author-image
Swati Bundela
New Update
Vidya Balan on Sherni - शेरनी की अभिनेत्री विद्या बालन इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। लोग उनके अभिनय और फिल्म के ट्रेलर को बहुत पसंद कर रहें हैं। उनकी फिल्म का आज एक गाना भी रिलीज हुआ है। वहीं विद्या बालन ने इस फिल्म को लेकर अपनी टिप्पणी भी सामने रखी है और कहा कि यह फिल्म उन सभी महिला को दर्शाता है जो चुनौतियों को हराकर आगे बढ़ रही हैं। साथ ही कहा कि हर एक घर में शेरनी है।

Advertisment

विद्या बालन ने शेरनी पर यह कहा



अभिनेत्री विद्या बालन ने मंगलवार को कहा कि उनकी नई फिल्म "शेरनी" महिलाओं के लिए एक श्रोत है, जो कई चुनौतियों का सामना करने के बाद भी आगे बढ़ती हैं। इस नाटक में विद्या बालन फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभा रही है, जिन्हें आदमी और शेर के बीच में विवाद मिटाने का काम दिया जाता है। उनकी इस फिल्म में पितृसत्तात्मक समाज का सामना करते हुए और महिलाओं के लिए लगाए गए सामाजिक बाधाओं के माध्यम से अपना रास्ता बनाती है।
Advertisment


विद्या ने शेरनी फिल्म को सारी महिलाओं को किया समर्पित



वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शेरनी को लेकर कई सारी बात की हैं। जिसमें से उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म उन महिला को दर्शाता है जो समाज में बदलाव लाने के रास्ते पर चल रही हैं। "तुम्हें शेरनी बनने के लिए दहाड़ ने की जरूरत नहीं है। 'शेरनी' के विभिन्न रंग, प्रतिबिंब हैं जो हर एक महिला में शामिल है। मेरा किरदार ऐसी महिला का है जो रिजर्व रहती है, कुछ बोलती नहीं है लेकिन मजबूत इरादों वाली है।
Advertisment


फिल्म के बारे में



यह फिल्म टी सीरीज के द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है और अमेजॉन प्राइम मैं 18 जून को रिलीज होगा। विद्या बालन के साथ इस फिल्म में शरद सक्सेना, मुकुल चड्डा, विजय राज और कई और अभिनेता भी देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में
Advertisment
विद्या बालन फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभाते हुए दिख रही है। इस फिल्म में वह समाज से जुड़ी चुनौतियों और सोच से लड़ते हुए दिखेंगी।



शेरनी का आज एक गाना भी रिलीज हुआ है। और विद्या को यह गाना बहुत पसंद आया है। "मुसीबत को ऐसा पंजा मारेगी" गाने में से यह उनका पसंदीदा लाइन है। यह पहली बार नहीं है जब विद्या बालन ने अपनी फिल्म से लोगों को प्रेरित किया है। इसके पहले भी उन्होंने "शकुंतला देवी", "मिशन मंगल" के ज़रिए लोगों का दिल जीता है।
एंटरटेनमेंट न्यूज़
Advertisment