Vidya Balan ने बताया क्या है उनका फेलियर के प्रति नजरिया
/hindi/media/post_banners/NgaxekpIK7xiAmTKU2Uc.jpg)
SheThePeople Team
18 Jun 2021
अपने शुरुवाती दिनों के बारे में की बात
विद्या ने अपने अभिनय और बॉडी शेमिंग पर खुल कर बात करते हुए लोगों का दिल जीता है। अपनी शुरुवाती दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया की लगभग उनके सारे फैंस जानते होंगे की उन्हें इंडस्ट्री में शुरू में "जिंक्सड" का टैग लग गया था जब उनकी पहली फिल्म बनने का बाद रिलीज़ ही नहीं हुई थी। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में रेप्लस भी किया गया। समय के बदलाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया की अब उनके फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।
बताया अपने ट्रांजीशन के बारे में
अपने ट्रांजीशन के बारे में बात करते हुए विद्या ने बताया की उन्हें अपनी जर्नी पर गर्व है और आज जब वो अपनी जर्नी को देखती हैं तो उन्हें काफी ज़्यादा ब्लेस्ड फील होता है। उनके करियर पर इस मक़ाम तक पहुँचाने के लिए उन्होंने सबका आभार भी माना है। उन्होंने आगे बताया की इस सफर में जो कुछ भी होना था वो उनके साथ हुआ है और वो किसी भी चीज़ का रिग्रेट नहीं रखती हैं। शुरू के दिनों का स्ट्रगल उनके लिए टफ ज़रूर था पर अब सब कुछ उनके लिए बेस्ट ही निकल कर आया है।
फेलियर एम्ब्रेस करने के बारे में कहा
अपने फैलयर्स के बारे में बात करते हुआ विद्या ने बताया की हर किसी को अपने फेलियर को एक्सेप्ट करना चाहिए और उन्हें एम्ब्रेस भी करना चाहिए। अगर आज उन्हें कोई रिजेक्शन या फेलियर से गुज़ारना पड़े तो वो इसको बेहतर तरीके से लेंगी क्योंकि वो अब इस बात को समझ गई हैं की ज़िन्दगी में फेलियर उतना ही ज़रुरी है जितना की सक्सेस और हर फेलियर आपको एक सीख दे कर जाता है।