Vidya Balan On Sexism: विद्या बालन ने बताया सेक्सिस्म और खुद को अंडरएस्टीमेट करने के बारे में

author-image
Swati Bundela
New Update

सेक्सिस्म की डेफिनेशन पर की बात


अपनी फिल्म से रिलेटेड प्रोमोशंस के दौरान विद्या बालन ने सेक्सिस्म के बारे में बहुत खुल कर बात की। सेक्सिस्म की अपनी डेफिनेशन बताते हुए उन्होंने कहा की सेक्सिस्म का मतलब सिर्फ ये नहीं है की हम एक महिला को कैसे ट्रीट करते हैं बल्कि ये एक महिला के माइंडसेट के बारे में भी बताता है। ये उस सोच को भी दिखता है जो सदियों से महिलाओं के दिमाग में डीप कंडीशनिंग करके डाली जाती है।

खुद से भी फेस किया है विद्या ने सेक्सिस्म


सेक्सिस्म के बारे में और बात करते हुए विद्या बालन ने बताया की उन्होंने न सिर्फ महिलाओं और मर्दों से बल्कि खुद से भी सेक्सिस्म फेस किया है। उन्होंने इस बारे में बताया की जिस तरह महिलाओं को सब अंडरएस्टीमेट कर लेते हैं उन्होंने खुद को भी कई बार अंडरएस्टीमेट कर लिए था और अब समय के साथ वो खुद को इससे निकाल पा रही हैं। अब विद्या ने बताया की वो खुद को किसी भी चीज़ से अपने जेंडर के कारण नहीं रोकती हैं।

"शेरनी" की सक्सेस पर भी की बात


विद्या की नयी फिल्म को फैंस और आलोचकों ने एक्वाली सराहा है। इस बारे में बात करते हुए विद्या ने बताया की वो फिल्म करती ही हैं ताकि उसे ज़्यादा से ज़्यादा लोग देखें। जितने ज़्यादा लोगों तक उनकी फिल्म पहुँचती है उन्हें उतना ही अच्छा लगता है। उन्होंने ये भी बताया की फिल्म अपने लिए फिल्म चूज़ करना उनको कोई वेलिडेशन का काम नहीं लगता है क्योंकि वो उन्हीं फिल्म का चुनाव करती हैं जिनकी कहानी उन्हें पसंद आती है और जिनके बारे में उन्हें पता है की उनके फैंस को भी अच्छा लगेगा।

कई हिट फिल्में दे चुकी हैं विद्या


विद्या बालन ने अपने पूरे करियर में ना जाने कितनी हिट फिल्में दी हैं। अपनी पहली फिल्म "परिणीता" से लेकर अब "शेरनी" तक उनके काम को उनके फैंस ने हमेशा सराहा है उनकी कुछ फेमस फिल्में हैं "द डर्टी पिक्चर", "कहानी", "टिहरी सुल्लू", "पा", "शकुंतला देवी" और "मैशन मंगल"।
#फेमिनिज्म एंटरटेनमेंट