Vidya Balan Sherni Release : फिल्म कल होगी OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़

author-image
Swati Bundela
New Update


इस फिल्म में पैट्रिआर्की और जेंडर को लेकर पक्षपात भी दिखाया गया है जब विद्या के ऊपर लड़की होने की वजह से उनकी काबिलियत पर शक किया जाता है। इस में बताया है कि विद्या को एक लेडी अफसर होने के कारण क्या क्या झेलना पड़ता है। इन्होंने इस रोल के लिए बहुत म्हणत की है ।

शेरनी फिल्म कहाँ देख सकते हैं ?


इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस पर सिर्फ वहीँ लोग देख सकते हैं जिनके पास पहले से सब्सक्रिप्शन हो।

फिल्म में कौन कौन हैं ?


अमित मसुरकर ने शेरनी फिल्म का डायरेक्शन किया है और इनका दावा है कि इस फिल्म में एक से एक कलाकार हैं। फिल्म में विद्या बालन के अलावा नीरज काबी, इला अरुण, बृजेंद्र कला, शरत सक्सेना और विजय राज हैं।

फिल्म का वीडियो सांग " मै शेरनी हूँ" भी कुछ समय पहल रिलीज़ हो चुका है। इस में रियल लाइफ शेरनी दिखाई गई हैं जो महिलाओं को और एम्पॉवर करती हैं। ये अकासा और रफ़्तार ने साथ मिलकर गाया है।

फिल्म की कहानी क्या है ?


ये फिल्म अमित मसूरकर ने बनाई है और ये इस से पहले अवार्ड विनिंग फिल्म जैसे कि न्यूटन भी बना चुके हैं। इस फिल्म में इन्होंने दर्शाया है कि कैसे पैट्रिआर्की हमेशा महिलाओं को दबाती आयी है और महिलाओं को इस से उभरने के लिए कितनी मेहनत करनी पढ़ती है।

फिल्म को देखते वक़्त हमारे मन में कई सवाल आते हैं कि क्या हमें कोई अधिकार है नेचर पर अपना इतना अधिकार ज़माने का या उन पर इतनी बंदिशे लगाने की। इस फिल्म में दो कहानियां एक साथ नज़र आती हैं एक इंसान और नेचर की और दूसरी महिला और पैट्रिआर्की की। इस फिल्म के ज़रिए हमें कई सवालों के जवाब मिलेंगे जिनको लेकर हम कंफ्यूस रहते हैं।
एंटरटेनमेंट