New Update
/hindi/media/post_banners/Q3h4p6eHNvf6zKv0AVnP.jpg)
कोरोना की तीसरी लहर के लिए क्या हम ज़िम्मेदार होंगे ?
कोरोना की दूसरी लहर अभी थमी ही है और सभी घूमने के प्लेसेस फुल हो चुके हैं। मनाली की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिस में पूरा एरिया लोगों से भरा हुआ है। ऐसी परिस्तिथि देखकर लगता है कि जिस तरीके की परिस्तिथि हमने देखी है क्या हम उस से कुछ सीखे हैं।
क्या हम लापरवाह हो रहे हैं ?
कोरोना के चलते हमने एमोशनली और फिजिकली बहुत लड़ा है। अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी थी और लोगों के दिलों में दर्द था। कई लोगों को हॉस्पिटल बीएड तक नहीं मिल पाया और उन्होंने दम तोड़ दिया था। इतना सब होने के बाद भी लोगों को समझ नहीं आया है और जैसे ही मौका मिलता है वो सभी रूल्स तोड़कर भीड़ में शामिल हो जाते हैं।
अभी भी कई लोग हैं जिनको वैक्सीन नहीं लगी हैं और जिनके सारे डोज़ पूरे नहीं हुए हैं। कोरोना के लम्बे समय के चलते सभी के मन से जैसे कोरोना का डर खत्म सा हो गया है। लोगों का घरों में बंद रहने के कारण अब वो बाहर जाना अपनी जान से जरुरी समझने लगे हैं। क्योंकि परिस्तिथि देखकर तो ऐसा ही लगता है।
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर क्या कहना है ?
कोरोना की दूसरी लहर खत्म होते ही सभी जगह अचानक से लॉकडाउन हटा दिया गया है। ये चिंता की बात है ऐसे में केसेस स्पीड से बड़ सकते हैं। महाराष्ट्र सरकार ने केसेस ट्रैक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इनका मन्ना है कि लोगों को थोड़े रेस्ट्रिक्शन में रहना चाहिए। केसेस की ट्रेसिंग और प्रिवेंटिव मैसर्स लेना बेहद जरुरी है और इस से ही बचाव हो पाएगा।