New Update
विराट कोहली अनुष्का फिल्म
इस फिल्म में कई बड़े कलाकार हैं जैसे की ऐश्वर्या राय और फवाद खान। ये फिल्म एक लव स्टोरी है और बेस्ट फ्रेंड को लेकर है। अनुष्का ने इनकी पहली फिल्म शाहरुख़ खान के साथ की थी जिसका नाम था रब ने बनादी जोड़ी जिसके बाद ये बहुत फेमस हो गयी थीं और फिल्म बहुत हिट हुई थी।
अनुष्का और विराट ने साथ में मिलकर इंडिया में कोरोना को लेकर मदद करने के लिए फण्डरेज करने का सोचा था। इसके लिए इन्होंने इनका टारगेट 7 करोड़ रखा था जो इन्होंने बढाकर अब 11 करोड़ कर दिया है। इसकी अन्नोउंसमेंट इन दोनों ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर की थी।
अनुष्का के इस कोविद फण्ड राइज़िंग प्रोग्राम का नाम है #InThisTogether। इस में ये सभी लोगों के साथ मिलकर पैसे डोनेट करने की अपील की थी । इसके लिए इन्होंने 5 करोड़ टारगेट रखा था और 2 करोड़ अपनी तरफ से डोनेट किया था। इन पैसों को इन्होंने एक एप्प केटो KETTO के ज़रिए इक्कठा किया है ।
ये प्रोग्राम 7 दिन के लिए था और पिछले हफ्ते चालू किया गया था । ये प्रोग्राम ACT के साथ मिलकर किया जा रहा है। ये कैंपेन के ज़रिए ऑक्सीजन, मेडिकल हेल्थ फैसिलिटी, वक्सीनशन अवेयरनेस के लिए काम करेंगे और अभी भी कर रहे हैं। ऐसे ही कई और सेलिब्रिटीज भी ऐसे ही प्रोग्रम्मेस के लिए आगे आये हैं।
" ऐ दिल है मुश्किल " फिल्म
इस फिल्म में कई बड़े कलाकार हैं जैसे की ऐश्वर्या राय और फवाद खान। ये फिल्म एक लव स्टोरी है और बेस्ट फ्रेंड को लेकर है। अनुष्का ने इनकी पहली फिल्म शाहरुख़ खान के साथ की थी जिसका नाम था रब ने बनादी जोड़ी जिसके बाद ये बहुत फेमस हो गयी थीं और फिल्म बहुत हिट हुई थी।
अनुष्का और विराट का कोविद फण्डराइज़र
अनुष्का और विराट ने साथ में मिलकर इंडिया में कोरोना को लेकर मदद करने के लिए फण्डरेज करने का सोचा था। इसके लिए इन्होंने इनका टारगेट 7 करोड़ रखा था जो इन्होंने बढाकर अब 11 करोड़ कर दिया है। इसकी अन्नोउंसमेंट इन दोनों ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर की थी।
क्या था अनुष्का और विराट का कोविद फण्ड रेजिंग प्रोग्राम ?
अनुष्का के इस कोविद फण्ड राइज़िंग प्रोग्राम का नाम है #InThisTogether। इस में ये सभी लोगों के साथ मिलकर पैसे डोनेट करने की अपील की थी । इसके लिए इन्होंने 5 करोड़ टारगेट रखा था और 2 करोड़ अपनी तरफ से डोनेट किया था। इन पैसों को इन्होंने एक एप्प केटो KETTO के ज़रिए इक्कठा किया है ।
ये प्रोग्राम 7 दिन के लिए था और पिछले हफ्ते चालू किया गया था । ये प्रोग्राम ACT के साथ मिलकर किया जा रहा है। ये कैंपेन के ज़रिए ऑक्सीजन, मेडिकल हेल्थ फैसिलिटी, वक्सीनशन अवेयरनेस के लिए काम करेंगे और अभी भी कर रहे हैं। ऐसे ही कई और सेलिब्रिटीज भी ऐसे ही प्रोग्रम्मेस के लिए आगे आये हैं।