/hindi/media/media_files/Nam8KLMCiI7ywUOgi4df.jpg)
Virat Kohli And Anushka Sharma
भारत के मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जिनको हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, फिलहाल दुबई में वह अपनी वेकेशन इंजॉय कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली साल 2023 का स्वागत दुबई से करेंगे।
विराट और अनुष्का दुबई में सेलिब्रेट करेगें नया साल (Virat Kohli shared a picture with Anushka Sharma and vamika )
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वेकेशन की एक शानदार तस्वीर शेयर की है। जिसमें अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी वामिका भी साथ है उनके। विराट ने अपने उस इंस्टाग्राम पोस्ट पर कैप्शन दिया "2022 के आखिरी सूर्योदय तक।" विराट की उस तस्वीर में विराट और अनुष्का दोनों को पुल के किनारे खड़े होकर सूर्योदय का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है, दोनों ने काले रंग के कपड़े पहने हैं और विराट ने गोद में अपनी बेटी वामिका को लिया हुआ है। Virat Anushka
अनुष्का शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत सारी शानदार तस्वीरें शेयर की है। हालांकि उन्होंने तस्वीरों में किसी भी प्रकार का कोई कैप्शन नहीं दिया है, सिर्फ जियोटैग दुबई यूएई शामिल है उनकी तस्वीर में। Virushka
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में उत्तराखंड के देहरादून गए थे और वहां बहुत से मंदिरों के उन्होंने दोनों ने दर्शन किए। हालांकि, कपल ने अपनी बेटी की कोई भी तस्वीर पोस्ट करने से सख्ती से परहेज क्या और बार-बार पात्रा जी से भी रिक्वेस्ट करते हैं कि उनकी बेटी की कोई भी तस्वीर क्लिक ना करें। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का मानना है कि वह अपनी बेटी के लिए एक नॉर्मल चाइल्डहुड चाहते हैं।
अब बात काम की करें तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार शाहरुख खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो में नजर आई थी वर्तमान में उन्होंने क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित फिल्म उसे अपनी वापसी की है फिल्म का नाम है चकदा एक्सप्रेस जिसकी शूटिंग समाप्त हो चुकी है। हाल ही में उन्होंने फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग के आखिरी दिन बहुत सारी तस्वीरें शेयर की थी।