Ways To Prepare Yourself For An Interview: इंटरव्यू में जाने से पहले अधिकतर लोग नर्वस और डर जातें है। यह एक आम बात है। भले ही आपने 1 दियें हो या 21, इसका नर्वस्नेस ना के बराबर ही काम होता है। सही अभ्यास और तैयारी से आप किसी भी तरह के इंटरव्यू के लिए प्रिपेयर कर सकतें हैं वो भी बड़े आसानी से। जिस भी जॉब के इंटरव्यू के लिए अगर आप जा रहें हैं तो ध्यान रखें की उस कंपनी के बारें में पहले आप पता ज़रूर करलें। भयभीत ना होएं और मन से तैयारी करने से, यह इतना मुश्किल भी नहीं लगता। आइये इस ब्लॉग में पढ़ें कुछ टिप्स जिससे हम खुदको किसी भी इंटरव्यू के लिए तैयार कर सकतें हैं।
इंटरव्यू के लिए कैसे करें खुदको तैयार?
1. रिज्यूमे को अच्छे से बनाएं
आप जिस भी जॉब के लिए अप्लाई कररहें हो, उसके लिए सबसे पहले एक अच्छी और साफ़ सूत्री रिज्यूमे बनाएं। अपने सारे इनफार्मेशन सही डालें और ध्यान रखें की आपका रिज्यूमे देखने में सिंपल और सोबर हो और जो सारी ज़रूरी जानकारी रखता हो।
2. खुदको शांत कराने के कुछ तरक़ीब सीख कर रखें
अक्सर इंटरव्यू से पहले हम बहुत ही नरवस होने लगते हैं जो की कोई असामान्य बात नहीं है। ऐसा अधिकतर लोगो के साथ होता है। इससे डील करने के लिए आपको अपने लिए कुछ रिलैक्सेशन एक्ससरसाइज सीख कर रखनें होंगे जैसे की सांस अंदर बहार करना, मेडिटेट करना, आदि।
3. मॉक इंटरव्यू करें
मैन इंटरव्यू से पहले तैयारी के लिए कुछ मॉक इंटरव्यूज देने की कोशिश करें। इससे आपको कॉन्फिडेंस गेन होगा और आप ज़्यादा बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे।
4. पॉजिटिव ऐटिटूड रखें
हो सकता है की एंग्जायटी में आकर आप यह सोचने लगें की आपको वो नौकरी शायद ना मिले लेकिन आपको हिम्मत नहीं हारनी है। आप एक पॉजिटिव ऐटिटूड के साथ अपना इंटरव्यू दें, जॉब मिलना ना मिलना आगे के लिए छोर दें।
5. बॉडी लैंग्वेज अच्छी रखें
अपनी बॉडी लैंग्वेज को कम्फर्टेबले और कॉंफिडेंट दिखने की कोशिश करें। अगर आप बहुत डरें हुए हैं तो भी कोशिश करते रहें, इससे कुछ देर बाद आप खुद बेटर महसूस करने लगेंगे। हाथ मिलाएं, ऑय कांटेक्ट बनाएं रखें, ऐसे बातों का ध्यान रखना आपके लिए फ़ायदेजनक हो सकता है। इससे इन्तेर्विएवेर पर भी अच्छा इम्पैक्ट परता है।