Advertisment

Papaya For Skin: जानिए पपीते को स्किन पर लगाने के 4 तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update
Papaya For Skin

 Papaya For Skin: फलों का हमारे सेहतमंद जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। यह हमारी स्किन के लिए भी बहुत लाभकारी है।

धूल, मिट्टी और रोज़ की भागदौड़ से हमारी त्वचा का निखार कम होने लगता है। इस कारण हमें स्किन से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।

Advertisment

इन समस्याओं से निजात पाने के लिए हम अलग-अलग प्रॉडक्ट्स  का इस्तेमाल करते है लेकिन कई बार इन प्रॉडक्ट्स का हमारी स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ जाता है। हमारी स्किन निखार के उलट ख़राब हो जाती है।आज के इस ब्लॉग में हम आप से ऐसे फल के बारे में बात करेंगे जो हमें खाने में चाहें अच्छा ना लगे लेकिन यह बहुत से पोषिक तत्वों से भरपूर हैं। 

4 Ways to Use Papaya on the Skin

हम बात कर रहे पपीते की जो एक नहीं बहुत से गुणों से भरपूर है।इसमें नैचरल मजूद ऐक्टिव एंज़ायम जिसे हम पपैन कहते है हमारी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है।

Advertisment

इसके अलावा इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, मैग्नीशियम, फोलेट और पोटेशियम होता है। हम आपके साथ शेयर करेंगे पपीते को यूज़ करने के कुछ ऐसे तरीक़े जिनसे आपकी स्किन फिर से ग्लो करने लगेगी।

1. हनी

पपीते के साथ हनी यूज़ करने से आपको स्किन मॉइश्चर हो जाती है। आपको कटे हुए पपीते में 2 चमच हनी मिलाकर उसकी पेस्ट बनाकर 20 मिनट तक फ़ेस पर लगाकर रखनी फिर ठंडे पानी से उसे धो लेना। 

इससे आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी।

Advertisment

2. खीरा

खीरा तो हमारी त्वचा के लिए वैसे भी बहुत फ़ायदेमंद है, अगर आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो ये आपको और भी ज़्यादा फ़ायदा देगा। अगर आप भी डार्क सर्कल्ज़ से परेशान तो कच्चे पपीते को घिसे हुए खीरे का मेश करके एक पेस्ट तैयार करनी  है। उसे अपने त्वचा पर  लगाना है और अपने हाथों से उसे 10 मिनट तक फ़ेस पर लगाते रहना हैं फिर गुनगुने पानी से इसे साफ़ करना है।

3. एग व्हाइट 

Advertisment

मेश पपीते को एग व्हाइट के साथ मिलाकर अच्छी तरह पेस्ट तैयार कर ले। मिक्सचर को अच्छी तरह से अपने फेस पर 15 मिनट के लिए लगाए और बाद में फेस को अच्छे से धो ले। ऐसे इसे हफ्ते के फिर से करें।

4. हल्दी

हल्दी तो एंटीऑक्सीडेंट होती है और हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छी होती है।  मेश किए हुए पपीते में 2 चमच हल्दी को मिलाए और फिर स्किन पर लगाए इसे आप अच्छी तरह ड्राई होने दे फिर अच्छे से ठंडे पानी से धो ले। यह आपकी त्वचा की सेहत के लिए बहुत गुणकारी है।

Papaya Skin Papaya For Skin
Advertisment