Advertisment

Bollywood Wedding: जोर शोर से शादि की तैयारी चल रही है रिचा और अली की

richa chadha

Bollywood Wedding: फुकरे फेम अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फ़ज़ल की शादी के खबरों ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा रखा है। आए दिन दोनों की शादी से जुड़ी खबरे सामने आती रहती हैं। हाल ही में फेमिना मैगजीन ने अपने कवर पर दोनों कलाकारों को फीचर कर इस बात पर मुहर लगाई थी। शादी की डेट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी मगर दोनों अक्टूबर माह के 4 तारीख को दिल्ली में सात फेरे लेंगे।

Advertisment

Bollywood Wedding: रिचा चड्ढा और अली फैजल की शादी में बहुत से सेलिब्रिटी होंगे शामिल

इस शादी में हिंदी सिनेमा के कई नामचीन हस्तियों के शामिल होने की बात की जा रही हैं। बता दें की ऋचा और अली फ़ज़ल एक दूसरे को 9 साल से डेट कर रहे थे। इतने लंबे समय से डेट करने के बाद दोनों ने साल 2020 में ही शादी करने का फैसला किया था मगर कोरोना और किन्हीं और दूसरे कारणों की वजह से यह हो नहीं पाया। सूत्र के मुताबिक, शादी का जश्न दिल्ली में सितंबर के अंत तक शुरू हो जाएगा, और अक्टूबर के पहले सप्ताह में मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन की योजना बनाई जाएगी। पारंपरिक शादी समारोहों के अलावा, कपल का इरादा परिवार और दोस्तों के साथ संगीत और मेहंदी समारोह का भी है। कथित तौर पर, रिसेप्शन दक्षिण मुंबई के एक होटल में 350-400 मेहमानों के साथ होता है, जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं।

Bollywood Wedding: 2013 में फुकरे के सेट पर मिले थे रिचा चड्ढा और अली फैशन

फेमिना मैगजीन से बात करते हुए अभिनेत्री ने इस बात की पुष्टि की थी। और मैगजीन के साथ ही उन्होंने अपना प्री वेडिंग शूट भी करवाया है। आपको बता दें ऋचा और अली की मुलाकात साल 2013 में फ़िल्म फुकरे के सेट पर हुई थी। जिसके बाद दोनों रिलेशन में यूआ गए। काम की अगर बात करें तो अली फ़ज़ल और ऋचा चड्ढा जल्द ही फुकरे 3 में नज़र आने वाले हैं।

#रिचा चड्ढा और अली फैजल #अली फैजल #रिचा चड्ढा #Bollywood Wedding
Advertisment