New Update
आम तौर पर कक्षा 10वीं और 12वीं के एग्जाम्स फ़रवरी से मार्च के बीच हर साल होते थे लेकिन कोविड-19 पान्डेमिक से ग्रस्त होने के कारण इस साल के शेड्युल में परिवर्तन किया गया है।
प्रदेश सरकार ने बुधवार(वेडनेस्डे) को यह अनाउंस किया था कि सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी के एग्जाम्स जून 2021 में एक के बाद एक कराये जाएँगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशांक' ने कुछ दिन पहले ही यह साफ़ कर दिया था कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए कक्षा दसवीं और बारहवीं के बोर्ड एग्जाम्स कमसे कम जनवरी और फ़रवरी में तो नहीं कराये जाएँगे
वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ़ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने पहले ही कक्षा बारहवीं के 2021 में होने वाले बोर्ड एग्जाम्स की डेट अनाउन्स कर दी थी लेकिन ऑथोरिटीज़ से 30 जून को कोई भी एग्जाम न रखने के लिए कहा गया है क्योंकि उस दिन 'हूल दिवस' है, प्रदेश शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी ने शनिवार को बताया।
हूल दिवस हर वर्ष 30 जून को मनाया जाता है। इस दिन क्रांतिकारी नेता सिदो और कान्हू मुर्मू ने 20 हज़ार संतालों के साथ ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ़ विद्रोह किया था।
कक्षा बारहवीं के बोर्ड एग्जाम्स 15 जून 2021 से होंगे। जब एजूकेशनल इंस्टिट्यूशन्स को रीओपन करने के विषय में सवाल पूछा गया तो मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण कंट्रोल में है, सही समय आने पर उचित फैसला लिया जाएगा।
प्रदेश के शैक्षणिक संस्थान (एजूकेशनल इंस्टिट्यूशन्स) कोरोना के चलते मार्च से बन्द हैं और ज्यादतर स्कूल्स और कॉलजेस ने ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था कर ली है।