What is digital gold? क्यों है ये महिलाओं के लिए अच्छा ?

author-image
Swati Bundela
New Update

डिजिटल गोल्ड का फायदा क्या है ?


डिजिटल गोल्ड आप आसानी से रख सकते हैं इसके लिए न ही आपको बैंक के लॉकर की जरुरत होती है और न ही चोरी होने का डर। ये ऑनलाइन ही खरीदा जाता है और ऑनलाइन ही बेचा जाता है।

महिलाओं के लिए डिजिटल गोल्ड क्यों होता है अच्छा ?


महिलाओं के लिए डिजिटल गोल्ड अच्छा इसलिए होता है कि इसको लेने के लिए आपके कहीं बहार जाने कि जरुरत नहीं इसे आप आसानी से घर बैठे ही ले सकते हैं। इस से आपकी दौड़ भाग बचती है। ये बहुत आसान होता है और बाकि सेविंग के तरीकों से काफी बेहतर भी।

ज़रूरत का साथी


डिजिटल गोल्ड जरुरत के वक़्त काम आने वाली सबसे अच्छी चीज़ होती है जब भी आपको लगे कि आपके पास पैसे की कमी है आप इसको आसानी से बेच सकते हैं और आपके अकाउंट में पैसे आजाएंगे।

रेट सही मिलता है


गोल्ड जब हम बनवाते हैं तो कई और तरीके के खर्चे भी हो जाते हैं लकिन जब हम ऑनलाइन लेते हैं तो हमारे मेकिंग चार्जेज और वेस्टेज चार्जेज बच जाते हैं।

सेविंग हो जाती है


महिलाओं का खुद के पैर पर खड़ा होना जितना जरुरी होता है उतना ही जरुरी अपने फ्यूचर के लिए सेविंग करना भी होता है और इसके लिए डिजिटल गोल्ड से बेहतर कुछ भी नहीं है।
मनी