Advertisment

Love Bombing : लव बॉम्बिंग क्या होता है ? इससे जुड़ी ज़रूरी बातें जानिए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

लव बॉम्बिंग क्या होती है ?


अगर आप किसी ऐसे पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में हैं और आपके उस पार्टनर में कुछ हफ्तों बाद आप पर खूब प्यार बरसाना शुरू कर दिया हो और कहा हो कि आप दोनों सोलमेट्स हैं तो इसे Love Bombing कहा जाता है।
Advertisment

प्यार, अटेंशन, अफेक्शन और तारीफों का अचानक से किसी पार्टनर द्वारा ज्यादा बढ़ जाने को Love Bombing कहते हैं।

ये तब होता है जब कोई आपको प्यार से, अपने मीठे शब्दों से मैनिपुलेट करने की सोचता है।
Advertisment

लव बॉम्बिंग को कैसे पहचानें ?


लव-बॉम्बिंग नार्सिसिस्ट्स और एब्यूजर्स द्वारा अपने पार्टनर्स को मैनिपुलेट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सबसे आसान तकनीक होती है। इसे पहचानने के तरीके कुछ इस प्रकार हो सकते हैं-
Advertisment


  • ज्यादा महंगे गिफ्ट देना,

  • आपके प्रति बहुत पजेसिव हो जाते हैं

  • आपकी हर चीज पर तारीफ करने से वे रुकते नहीं हैं

  • वे आपके हेल्दी बाउंड्रीज सेट करने पर अपसेट हो जाते हैं,

  • आपको हमेशा टेक्स्ट, मैसेज, कॉल्स या मिलने के लिए कहते हैं,

  • वे आपको सोलमेट मानने पर कनविंस कर देते हैं


Advertisment

Love Bombing के नकारात्मक पहलू


1. ये एक प्रकार की इमोशनल एब्यूज होती है,
Advertisment


2. आपका पार्टनर आपको नुकसान पहुंचा सकता है अगर आपने उसके कहे अनुसार प्यार नहीं दिखाया तो।
Advertisment

3. ये मेंटल हेल्थ के लिए नुकसान दायक हो सकती है,

4. आपका पार्टनर आपको गैसलाइट और इंसल्ट कर सकता है और आपको पता भी नहीं चलेगा,

ऐसे समय में खुद को ऐसे पार्टनर से दूर रखें और अपनी मेंटल हेल्थ पर ज्यादा ध्यान दें।
रिलेशनशिप
Advertisment