What is Motion Sickness : जानिए इसके लक्षण और उपाय

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

मोशन सिकनेस क्या है ?


यह डर या सफर के दौरान झटका लगने के कारण होता है। इस वजह से आपका वर्वस सिस्टम यानी कि दिमाग कंफ्यूज हो जाता है। यह 5 से 12 साल के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों में ज्यादा होती है।
Advertisment

मोशन सिकनेस के कारण


जब आपकी इंद्रियों में संघर्ष होता है तो आपको मोशन सिकनेस हो जाती है। इसमें आपकी आंखें एक चीज देखती हैं और आपकी मांसपेशियां दूसरी चीजें महसूस करती हैं। आपके आंतरिक कान कुछ और महसूस करते हैं। आपका दिमाग उन सभी मिश्रित संकेतों को नहीं ले पाता है। इसलिए आप मोशन सिकनेस महसूस करते है।
Advertisment

मोशन सिकनेस के लक्षण


• पसीना और चक्कर आ
Advertisment

• पीला पड़ना

• सिरदर्द होन
Advertisment


• जी मिचलाना
Advertisment

• उल्टी

• अपना संतुलन बनाए रखने में हानि या परेशानी
Advertisment


• उपकाई या मतली आना

• मुंह में लार बनना

मोशन सिकनेस दूर करने के उपाय


1. कच्चा अदरक या अदरक का तेल


जब भी सफर में जाए तो अपने साथ अदरक रखें। जब आपको मोशन सिकनेस हो तो आप मुंह में रखकर इसे चुस्ती रहें।

2. पुदीना का इस्तेमाल करें


अगर आपको मोशन सिकनेस की दिक्कत हो तो आप अपने वोटर में पुदीना के पत्ते डालकर उसे रखे। उसके बाद जब चक्कर आया जी मचले तो आप उसका सेवन करें।

3. नींबू भी है लाभदायक


नींबू को अपने साथ रखें, अगर आपको उल्टी और चक्कर आए तो उसे आधा काट कर चाट लें। इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है जिसकी मदद से आपको राहत मिलेगा।
सेहत