सेक्स ड्रीम्स क्या हैं ? जानिए सेक्स से जुड़े सपने आने का मतलब

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. क्या है सेक्स ड्रीम्स


ऐसेे सपनों में हम अपने आप को किसी दूसरे के साथ सेक्स करते हुए देखते हैं। आमतौर पर ऐसे सपनों में पसंदीदा एक्टरर, बॉस या किसी व्यक्ति के साथ संबंध बनातेे हुए देखतेे हैं, जिसके बारे में आप असल जिंदगी में सोचती भी ना हो।
Advertisment

2. क्यों आते हैं सेक्स से जुड़े सपने


हम वही चीज सपनों में देखते हैं जो हम चाहते हैं या जिसका हमारे दिमाग पर ज्यादा असर होता है। अगर आप भी ऐसी कोई सेक्स से जुड़े सपने देखती हैं तो आप  अपने पार्टनर के साथ करना चाहती हैं या आप असल में कर नहीं पाती है। जैसे कि अगर आप अपने पार्टनर को किसी और के साथ सेक्स करते हुए सपने में देखती हैं। इसका सीधा मतलब है कि आप उनके लिए
Advertisment
इंसेक्योर है। कई बार ऐसे सपने टेंशन या तनाव के कारण भी आते हैं।

3. क्या है अलग-अलग सपनों का मतलब

Advertisment

1. पूर्व प्रेमी के साथ सेक्स


पूर्व प्रेमी के साथ सेक्स के सपने आना का मतलब यह नहीं है की आपको उनके लिए अभी भी फीलिंग है। बल्कि यह है आपने जो पल उनकेे साथ बिताएं, उसे याद कर रही हैं। यह जो आपने उनके साथ अनुभव किया है आप उस चीज को मिस कर रही हैं। यह आपको समझाने मदद करता है कि आप प्रेजेंट रिलेशनशिप में क्या चाहती हैं।
Advertisment

2. आपके पार्टनर का किसी और के साथ सेक्स करने का सपना आना


आप ऐसा अपने सपने में तभी देखते हैं, जब आपको लगता है कि वह आपके साथ असल जिंदगी में भी ऐसा कर सकतें हैं। यह इंसेक्योरटी की निशानी है। अगर ऐसे सपना आए तो अपने पार्टनर से जाकर बात करें अपनी मन की शंकाएं को दूर करें।
Advertisment

3. किसी अलग स्थान पर संबंध बनाते हुए देखना


उदाहरण के लिए ऑफिस में अपने आप को सिर्फ इंजॉय करते हुए देखती हैं इसका मतलब आप पर काम काफी ज्यादा हावी है। वहीं कोई और जगह पर संबंध बनाते हुए देखती हैं तो मतलब है कि उस जगह सेक्स करना चाहती है, या जगह पर जाकर आप फिर से बिताए हुए पल का अनुभव करना चाहती हैं।
Advertisment

4. बॉस के साथ संबंध बनाने का सपना


यह सपना आपका बॉस के साथ कैसा रिश्ता है इसको दिखाता है या हो सकते हैं कि बॉस पर क्रश हो। कई बार हमें सपना बॉस की डांट खाने के बाद भी देखते हैं, क्योंकि आप उस डांट को मन में लेकर बैठ जाती है इसलिए भी ऐसा सपना आता है।
सेहत