Advertisment

Sex Positivity : सेक्स पॉजिटिविटी क्या होती है ? जानिए जरूरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
सेक्स के बारे में हम अक्सर काफी सारी बातें सुनते हैं। कई सारे मिथ भी सेक्स के बारे हमारे आस पास सुनने को मिल जाएंगे पर क्या आप जानते हैं सेक्स पॉजिटिविटी के बारे में? Sex positivity क्या होती है? तो आइए जानतें हैं सेक्स पॉजिटिविटी के बारे में 5 ज़रूरी बातें -

Advertisment

Sex Positivity क्या होती है ?



जिस प्रकार हम अपने आस पास हर किसी के साथ अच्छे व्यवहार करने और अच्छे से पेश आने के बारे में बात करते हैं बिल्कुल वैसे ही सेक्स पॉजिटिविटी भी बताती है कि हमें अपने आस पास हर प्रकार की सेक्सुअलिटी, जेंडर, जो लोग सेक्स करते हैं और जो नहीं करते हैं, जो एबॉर्शन करातें हैं, जो कॉस्मेटिक सर्जरी कराते हैं, उन सभी लोगों के साथ अच्छे से और तहजीब के साथ पेश आना चाहिए।

Advertisment

Sex positivity को जीवन में कैसे लाएं?



1. सभी जेंडर आइडेंटिटी और सेक्सुअलिटी का सम्मान करें

Advertisment


हमेशा याद रखें कि कुछ भी होने से पहले हम सभी इंसान हैं और किसी के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए उनके जेंडर या सेक्सुअलिटी पर निर्भर होना जरूरी नहीं है।



आपके दोस्त gay, लेस्बियन, बाईसेक्सुअल, एसेक्सुअल या कैसे भी हों पर उनकी इज्जत करना हमारा फर्ज है।
Advertisment


2. सेक्स वर्कर्स के प्रति व्यवहार अच्छा रखें



जब भी हम किसी सेक्स वर्कर का नाम सुनते हैं तो हमारे दिमाग में कुछ अशुद्ध होने का टैबू होता है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। सेक्स वर्कर भी एक इंसान है और सेक्स वर्क उसका काम है बिल्कुल वैसे ही जैसे ऑफिस जाना हमारा।
Advertisment


3. बच्चों को सेक्स एजुकेशन की सीख दें



आज के समय में टेक्नोलॉजी के मौजूद होने से बच्चों के सामने काफी सारी ऐसी चीजें भी आ जाती है जो उनकी उम्र के हिसाब से काफी जल्दी होती हैं इसलिए बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से सेक्स एजुकेशन देते रहना चाहिए ताकि बड़े होकर उनके लिए ये बात एक हौआ न बन जाए।
Advertisment




सेक्स एजुकेशन बच्चों को चीज़ों को जल्दी सीखने में और सही तरीके से हर चीज को परसीव करने में मदद मिलेगी।
Advertisment


4. सेक्सुअलिटी को हेल्दी एस्पेक्ट से देखें



अक्सर लोग दूसरी सेक्सुअलिटी के लोगों को एक गलत नजर से और कुछ गलत धारणाओ को दिमाग में रख कर देखते हैं और उसी प्रकार उनके साथ पेश आते हैं जो कि बिल्कुल गलत है।



तो हर सेक्सुअलिटी को सही तरह से ट्रीट करना सीखें।
सोसाइटी
Advertisment