Advertisment

Toxic Shock Syndrome : टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम क्या है ? जानिए इसके बारे में जरूरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम लक्षण - पीरियड्स के खून से बचाव के लिए कई सारे नए प्रोडक्ट मार्केट में आ गए हैं। जो पैड के मुकाबले काफी बेहतर होते हैं। लेकिन उन प्रोडक्ट के वजह से महिलाओं को कई तरह की परेशानी भी झेलनी पड़ती हैं। उसमें से एक है टैम्पोन, जिसकी वजह से महिलाओं पर टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम का खतरा बना रहता है। हालांकि टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम का खतरा फिर महिलाओं को नहीं बल्कि छोटे बच्चे और पुरुष को भी हैं।

Advertisment

टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम क्या है ?



टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम रियल लेकिन गंभीर मेडिकल स्थिति होती है जो बैक्टीरिया इन्फेक्शन के कारण होता है। यह तब होती है जब Staphylococcus aureus नामक बैक्टीरिया ब्लड स्ट्रीम में जाकर उसे दूषित करता है।
Advertisment




हालांकि टैम्पोन इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में इसका खतरा ज्यादा होता है। लेकिन यह स्थिति बच्चों, पुरुष और सभी स्थिति के लोगों को प्रभावित कर सकती हैं।

Advertisment

टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम के लक्षण



हर व्यक्ति में इसके लक्षण अलग-अलग होते हैं और यह कभी भी दिख सकते हैं। इसके कुछ सामान्य लक्षण यह हैं -

Advertisment


• अचानक बुखार आ जाना



Advertisment
ब्लड प्रेशर कम हो जाना



• सर दर्द करना
Advertisment




• मांसपेशियों में दर्द होना

Advertisment


• कन्फ्यूजन महसूस होना



• डायरिया



• जी मचलना



• उल्टी आना



• रैशेज होना



• आंख और मुंह में लालिमा

टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम के कारण



घाव, चोट या कट के कारण जब बैक्टीरिया शरीर के अंदर प्रवेश करता है तब यह इंफेक्शन होता है। वही एक्सपोर्ट्स को अभी तक नहीं पता कि टैम्पोन के कारण यह बीमारी क्यों होती है। हालांकि कुछ लोगों का मानना ​​है कि लंबे समय तक वेजाइना के अंदर रहने से टैम्पोन बैक्टीरिया को आकर्षित करता है। एक और संभावना यह है कि टैम्पोन फाइबर योनि को खरोंचते हैं, जिससे बैक्टीरिया आपके रक्तप्रवाह में प्रवेश कर सकते हैं।

टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम का जोखिम



अगर हाल ही में आपकी त्वचा जली है, इन्फेक्शन या सर्जरी हुआ हो तो आपको टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम का खतरा हो सकता है। इसके अलावा अगर हाल ही में बच्चा हुआ हो या प्रेगनेंसी को रोकने के लिए बर्थ कंट्रोल करने पर या त्वचा पर लगे घाव का खुला रहना इन सब के कारण भी आपको से खतरा हो सकता है।



अगर आपको टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम के लक्षण दिख रहें हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
सेहत
Advertisment