Advertisment

When Does Makeup Expire? क्या आप एक्सपायर्ड मेकअप तो नहीं लगा रहे?

author-image
New Update

हर कोई अपने मेकअप को उसकी आखरी बूंद तक इस्तेमाल करना चाहता है क्योंकि हम उसके लिए काफी पैसा जो देते हैं। लेकिन मेकअप की भी एक्सपायर डेट होती है जो आपकी सोच से काफी छोटी हो सकती है।

Advertisment

मेकअप की एक्सपायर डेट प्रोडक्ट के पैकेट के ऊपर लिखी होती है। लेकिन यह इस पर भी निर्भर करता है कि इससे कहां पर दूर किया जाता है और यह खुला हुआ है या सील। सभी मेकअप के प्रोडक्ट धीरे-धीरे एक्सपायर हो जाते हैं। ज्यादातर 2 साल के अंदर यह एक्सपायर हो जाते हैं।

बिना खुले कब तक रहता है सही

प्रोडक्ट के ऊपर जो एक्सपायर डेट लिखी होती है वह बताती है किस प्रोडक्ट खुलने के बाद कितने वक्त तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में बिना खुले या शील्ड प्रोडक्ट एक्सपायर डेट जानना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। 

Advertisment

आमतौर पर अगर मेकअप प्रोडक्ट को बिना खोलें ठंडी और सुखी जगह में रखा जाए तो यह 2 से 3 साल तक ठीक रहते हैं।लेकिन आंखों पर इस्तेमाल किए जाने वाले मेकअप जैसे आई लाइनर 3 महीने जैसी कम अवधि में ही एक्सपायर हो जाते हैं। 

जो प्रोडक्ट प्रीमियर होते हैं या जिनमें ऑयल, बटर होता है वह बिना खुले भी जल्दी एक्सपायर हो जाते हैं। इनमें मौजूद ऑयल एसिड बन जाता है।इसलिए किसी भी तरह की मेकअप प्रोडक्ट को 3 साल से अधिक समय तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

यह कोई सलाह नहीं है

Advertisment

मेकअप प्रोडक्ट पर जो एक्सपायर डेट छापी गई होती है वह प्रोडक्ट के खुलने के बाद की होती है। यह मेकअप की सेल्फ लाइफ होती है। अगर आपका मेकअप एक्सपायर हो जाता है तो आपको इसे फेंक देना चाहिए।

लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है। यह जायज है कि आपको अपने प्रोडक्ट कि वह तारीख याद नहीं होगी जब आपने उसे खरीदा था। इसलिए निश्चित समय के बाद उसे फेंकना मुश्किल होगा। आपको बता दें कि जो एक्सपायर डेट उस पर लिखी होती है या हम आपको बता रहे हैं यह एवरेज है।

एक्सपायर डेट के कुछ दिन बाद तक भी इसका इस्तेमाल करने से शायद आपकी स्किन को कोई परेशानी नहीं होगी। अगर आप चाहते हैं कि आपका मेकअप ज्यादा से ज्यादा समय तक चले तो मेकअप से पहले अपने हाथ अच्छे से धोए और अपने मेकअप ब्रश को समय समय पर धोते रहें।

Advertisment

मेकअप के साथ क्या होता है?

एक्सपायर होने के बाद मेकअप ड्राई हो सकता है। इस पर पानी डालकर या थूक लगाकर गीला करने से बैक्टीरिया संक्रमण हो सकता है। एक्सपायर होने के बाद आपके मेकअप में पहले जैसे कलर और चमक नहीं रहती है ।

एक्सपायर्ड मेकअप का इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया फैल सकते हैं जिनसे मुहासे,, एक्ने, रैशेज, इन्फेक्शन, आदि जैसी समस्या हो सकती है।

खास तौर पर यह याद रखें की आंखों के मेकअप को एक्सपायर डेट के बाद बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें। आंखों के आसपास का एरिया नाजुक होता है जिसके लिए एक्सपायर मेकअप हानिकारक साबित हो सकता है।

मेकअप
Advertisment