New Update
1. हलके रंग के पहनें
हलके रंग के कपड़े आँखों के लिए काफी आरामदायक साथ ही साथ उनमें गर्मी भी काफी कम महसूस होती है जैसे कि आप गुलाबी,नीला ,पीला, लाल, हल्का हरा आदि रंग पहन सकते हैं। गहरे रंग के कपड़े दिखते काफी अच्छे हैं पर गर्मियों में इनसे थोड़ी दूरी ही अच्छी है। काला, गहरा हरा, गहरा ब्राउन रंग बिलकुल ना पहनें इन में आपको गर्मी लगेगी।
2. कपड़ों का मटेरियल कैसा हो ?
कपड़ों के मटेरियल पे काफी ध्यान देना चाहिए क्योंकि गर्मियों के मौसम में कपड़ो के मटेरियल की काफी दिक्कतें होती हैं। हो सके तो कपड़े कॉटन के बेस्ट हैं ये काफी पतले और आरामदायक होते हैं साथ ही साथ ये काफी मुलायम और इसे पहनने से कोई दिक्कत जैसे इचिंग ,रेडनेस,खाज आदि भी नहीं होती है। गर्मियों में ऊनी या सिल्क के कपडे अवॉयड करना ही ठीक है कॉटन या सूती कपड़े पसीना सोकने में काफी मदद करते हैं। ये एक काफी अच्छी बात है सूती कपडे की इसलिए इन्हें ही पहने।
3. सफ़ेद रंग के कपड़ों के फायदे क्या हैं ?
अगर हम सबसे हल्के रंग की बात करें तो वो सफ़ेद ही है। सफ़ेद रंग गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट होता है क्योंकि इस रंग में सबसे कम गर्मी लगती है। सफ़ेद हो और सूती भी इससे अच्छा क्या ही है और सफ़ेद रंग रौशनी को अब्सॉर्ब नहीं करता बाकि सारे रंग करते हैं भले ही कम करें। इसके कारण आपको गर्मी ज्यादा लगती है और आप परेशान हो जाते हैं।