Who is Anjum Khan? क्रिकेटर शिवम दुबे से हुई इनकी शादी

author-image
Swati Bundela
New Update
शादी के फोटोज पोस्ट किये और लिखा कि " हमने एक दूसरे से ऐसा प्यार किया जो प्यार से बढ़कर था"। इसके बाद से ही इनके साथ वाले क्रिकेटर्स और फैंस इनको विशिस दे रहे हैं।
Advertisment

शिवम दुबे ने करियर में क्या क्या किया है ?


शिवम दुबे 28 साल के हैं और इन्होंने ODI क्रिकेट मैच खेला है। पिछले साल ही फरवरी 2020 में इन्होंने न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ मैच खेला था। इस से पहले यह राजस्थान के एक इंडियन प्रीमियर लीग के एक नीलामी के प्रोग्राम में दिखे थे जहाँ इनको राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ में खरीदा था।
Advertisment


दुबे को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने फिटनेस कैंप के लिए 45 प्लेयर्स में चुना था। इन्होंने 6 मैच खेले थे और 145 रन बनाये थे। इनके साथ वाले कई लोगों से इनके लिए ट्वीट किया और फोटोज पोस्ट कर के इनको शादी के लिए गुड़ विशिष दीं।
Advertisment

इस से पहले क्रिकेटर बुमराह की शादी की फोटोज हुई थीं वायरल


क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन से शादी की थी यह एक स्पोर्ट्स एंकर हैं। संजना और जसप्रीत ने एक साथ एक जैसे फोटोज सोशल मीडिया पर डाल कर यह खुशखबरी फैंस को बताई थी। इस के साथ संजना ने बड़ा सा कैप्शन लिखा था जिस में लिखा था ” अगर आपका प्यार आपको ठीक समझता है तो वो राह दिखा ही देता है। प्यार से आगे बढ़ते हुए हमने भी आज अपना एक नया सफर शुरु किया है” ।
Advertisment


संजना ने अपने करियर की शुरुवात मॉडलिंग से की थी। इन्हे फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट बनने पर ” फेमिना ऑफिशियली गॉरजस “ का ब्यूटी खिताब मिला था। इस में संजना बस मिस वर्ल्ड बनने ही वाली थी और ज़रा सी चूक से रह गयीं थी। फ़िलहाल संजना स्टार स्पोर्ट्स इंडिया की डिजिटल होस्ट हैं।
न्यूज़