Advertisment

कौन है चिन्ना दुआ? मल्लिका दुआ की माँ और रेडियोलाजिस्ट जिनकी हुई कोविड से मौत

author-image
Swati Bundela
New Update
शुक्रवार शाम डॉ पद्मावती दुआ की गुरुग्राम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड कॉम्प्लीकेशन्स के कारण मौत हो गई। उन्हें प्यार से सब चिन्ना दुआ कहते थे। उनकी उम्र 56 वर्ष थी। उनके परिवार में अब उनके पति विनोद दुआ हैं जिनको फ़िलहाल कोविड इन्फेक्शन है। इनके अलावा उनकी बेटियां हैं जानी-मानी एक्टर और कॉमेडियन मल्लिका दुआ और बकुल दुआ। कोविड के कारण चिन्ना दुआ की मौत पर उनके परिवार ने कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। जानिए कौन थी चिन्ना दुआ:

Advertisment

दिल्ली में हुआ था उनका जन्म



चिन्ना दुआ का जन्म नई दिल्ली के एक तमिलियन फैमिली में हुआ था। प्यार से सब उन्हें "चिन्ना" बुलाते थे जिसका तमिल में मतलब है छोटा और वो अपने घर में सबसे छोटी थी। दुआ के परिवार में पढ़ाई-लिखाई को बहुत प्रायोरिटी दी जाती थी। अपने माँ-बाप को याद करते हुए उन्होंने बताया था की की वो दोनों फेमिनिस्ट थें और अपने समय से काफी आगे सोचते थें।
Advertisment


रेडियोलाजिस्ट और ब्लॉगर थी चिन्ना दुआ



चिन्ना दुआ पेशे से रेडियोलाजिस्ट थी और इसके साथ-साथ वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी थी। अपने आप को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर "मेडिकल डॉक्टर, सिंगर, पैशनेट कुक, साड़ी वेअरेर व्लॉगर माँ और ह्यूमन" की तरह डेस्क्रिइब किया था। उनकी सोशल मीडिया इस बात का प्रमाण है की उन्हें साड़ियों से कितना प्यार था।
Advertisment


पहले गायनेकोलॉजिस्ट बनाना चाहती थी चिन्ना दुआ



चिन्ना दुआ पहले
Advertisment
गायनेकोलॉजिस्ट बनाना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने 6 महीने की हाउसमैनशिप भी की थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर से लगभग 7 साल का ब्रेक लिया था ताकि उनके बच्चे स्कूल जाने लायक हो सकें। इसके बाद उन्होंने अपनी स्ट्रीम बदल ली। उन्होंने रेडियोलोजी की पूरी पढ़ाई की और दीवान चंद अग्रवाल इमेजिंग सेण्टर पर 2016 में उसके बंद होने तक 24 साल तक काम किया।

56 वर्ष की उम्र में बनाया सोशल मीडिया अकाउंट



56 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट बनाई जिसमें उन्होंने हेल्थ, कुकरी और साड़ी के लिए बहुत सारा कंटेंट बनाया। "शीदपीपल" को दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था की खुद से साड़ी में सेल्फीज़ लेना और वीडियो एडिट करना उन्होंने इस लॉकडाउन में सीखा और उन्हें अपनी इस उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने ये भी बताया था की हर किसी को अपने आप को रोज़ इंवेंट करना चाहिए। जीवन को खुल के जीने की बात करते हुए उन्होंने "शीदपीपल" को बताया था की भले वो 60 साल की हों पर उनके दिमाग में वो आज भी 16 वर्ष की हैं और आज भी कभी-कभी उन्हें अपनी उम्र खुद को याद दिलानी पड़ती है।
न्यूज़
Advertisment