फ्लोरा सैनी कौन हैं? इनका राज कुंद्रा पोर्न केस से क्या कनेक्शन है?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

फ्लोरा सैनी का राज कुंद्रा केस से क्या कनेक्शन है?


हाल में ही फ्लोरा सैनी ने एक वीडियो पोस्ट की है जिस में यह साफ़ साफ़ कह रही हैं कि इनका राज कुंद्रा पोर्न केस से कोई लेना देना नहीं है। इन्होंने कहा कि प्रोडक्शन हाउस आपको कास्टिंग के लिए कॉल करते रहते हैं और इनको भी हॉटशॉट्स एप के लिए कॉल आया था लेकिन इन्होंने मन कर दिया था क्योंकि यह छोटा एप है और इसके बजट भी छोटे ही रहते हैं। इन्होंने यह भी कहा कि इनके पास काम की कोई कमी नहीं है।
Advertisment


इनका कहना है कि इनका नाम जबरजस्ती इस राज कुंद्रा पोर्न मूवी केस में घुसाया जा रहा है और वो इसको तुरंत क्लियर कर देना चाहती हैं। अभी तक इस केस में कई नाम सामने आए हैं जिन में से एक गहना वशिष्ठ भी हैं।
Advertisment

क्या है राज कुंद्रा पोर्न मूवी केस ?


बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेसमेन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन्होने पोर्नोग्राफिक फिल्म्स बनाकर किसी एप के ज़रिए अपलोड कर रहे थे। राज कुंद्रा पर आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम के अलावा आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (सामान्य इरादा), 292 और 293 (अश्लील और अश्लील विज्ञापनों और प्रदर्शन से संबंधित) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Advertisment

शिल्पा शेट्टी ने क्या इंस्टाग्राम स्टोरी डाली थी?


शिल्पा की इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने एक बुक का लिखा हुआ मोटिवेशनल पैराग्राफ डाला। इस में लिखा है कि मुश्किल वक़्त में कैसे स्ट्रांग बनना है और कैसे इन से लड़ना है। कैसे चैलेंजेस से पहले लड़ा है और आगे भी लड़ना है। इस में लिखा था कि फ़िलहाल हम जहाँ हैं बस वहीं रहने की जरुरत है और घबराने की जरुरत नहीं है बल्कि अवेयर हों कि क्या हों रहा है, कैसे हों रहा है।
न्यूज़