Advertisment

कौन हैं Maithili Thakur जिन्हें मिला है सांस्कृतिक राजदूत का पुरस्कार?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस इवेंट में कईं सारे अवार्ड्स दिए हक़दार क्रिएटर्स को जिनमे से एक नाम मैथिली ठाकुर है जिन्हें भारत के सांस्कृतिक राजदूत का किताब मिला। लोग इनकी बहुत प्रसंशा कर रहे थे और हर तरफ इनके नाम के चर्चे हो रहे हैं।

author-image
Ayushi Jha
New Update
Maithili thakur (aaj tak).png

(Image source: Aaj Tak)

Who Is Maithili Thakur Cultural Ambassador Of The Year?: हाल ही में देश में पहली बार हुआ नेशनल क्रिएटर्स का अवार्ड सेरेमनी जिसमे भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने सारे जीतने वाले क्रिएटर्स को अपने साथ से अवार्ड देकर उन्हें उनके काम के लिए उनकी प्रसंशा की। ये देश के युवा पीढ़ी के लिए एक बहुत ही अच्छी और पॉजिटिव इनिशिएटिव था जहाँ सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स को फाइनली वो इज़्ज़त नसीब हो रही है जिनके हक़दार वो भी होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस इवेंट में कईं सारे अवार्ड्स दिए हक़दार क्रिएटर्स को जिनमे से एक नाम मैथिलि ठाकुर है जिन्हें भारत के सांस्कृतिक राजदूत का किताब मिला। लोग इनकी बहुत प्रसंशा कर रहे थे और हर तरफ इनके नाम के चर्चे हो रहे हैं। तो अगर आप अब तक नहीं जानते की मैथिलि ठाकुर कौन हैं, तो आइये जानें उनके बारे में।

Advertisment

कौन हैं Maithili Thakur जिन्हें मिला है सांस्कृतिक राजदूत का पुरस्कार?

मैथिली ठाकुर,एक 23 वर्षीय, बिहार के बेनीपट्टी की रहने वाली एक मशहूर और काफी ज़्यादा टैलेंटेड प्लेबैक सिंगर हैं, जो मैथिली और भोजपुरी में ज़्यादातर गाने और भगवान के गीत जाती हैं। इन्हे बिहार का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया था दिल्ली के इलेक्शन कमीशन द्वारा। मैथिली एक मिडिल क्लास फॅमिली से बिलोंग करती थी जिनमे इनके पिता जी और दादा जी भी म्यूजिकल बैकग्राउंड से ही आते थें। मैथिली के दो छोटे भाई हैं जिनके साथ इन्होने क्लासिकल म्यूजिक और मैथिली फोक म्यूजिक में ट्रेनिंग ली। 

मैथिली ठाकुर एक बहुत ही एक्सेप्शनल सिंगर हैं। इन्होंने ज़ी टीवी के लिटिल चैंप्स में भाग लिया था। 2017 में मैथिली कलर्स टीवी पर आने वाले शो राइजिंग स्टार के पहले सीजन की पहली फाइनलिस्ट थी। हलाकि वो शो में सिर्फ 2 वोटों से पीछे रह गयी लेकिन उनका फेम बढ़ता ही गया। 

मैथिली सोशल मीडिया पर भी फेमस हैं और अपने परफोर्मेंस और भाइयों के साथ पीसेज को पोस्ट करती रहती हैं। इनके फंस की तादात अब भी बढ़ती जा रही है। हाल ही में इन्हे देश की सांस्कृतिक राजदूत की किताब भी मिली और इसको हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कईं बार पब्लिकली इनकी प्रसंशा की है।

Maithili Thakur
Advertisment