Advertisment

रुबीना दिलैक कौन हैं? क्यों हैं यह आजकल इतना न्यूज़ में?

author-image
Swati Bundela
New Update
रुबीना दिलैक कौन हैं? बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक की कहानी बचपन से लेकर बिग बॉस 14 जीत ने तक बहुत ही मोड़ भरी रही है। रुबीना दिलैक हमेशा से ही एक प्रतिष्ठिक और जाने माने आइकॉन मानी गयीं है। करियर की शुरुवात में रुबीना पहली बार टेलीविज़न स्क्रीन पर छोटी बहु सीरियल में आई और तब से ही वो पूरे विश्व में हज़ारो लोगों के दिलों मे जगह बनाती चली गयीं। रूबीना छोटे पर्दे से निकलते बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली है। रुबीना अपनी नई फिल्म "अर्थ" की तैयारी जल्दी ही शुरू करेंगी। इस बात की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर पलाश मुच्छल ने ट्विटर के जरिए दी है।
Advertisment


क्यों रुबीना आजकल न्यूज़ में ?



रुबीना अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म का नाम अर्थ है। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन सितंबर महीने से होने की संभावना है। अर्ध फिल्म को डायरेक्ट पलाश मुच्छल करेंगे। यह इनकी पहली फिल्म है जिसे वह डायरेक्ट कर रहे है। इसके पहले उन्होंने एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा और शबाश इंडिया में परफॉर्म किया था। ‌इसके अलावा उन्होंने डेब्यू 2014 में ढिश्कियाऊं फिल्म से की थी। रुबीना इस फिल्म में टीवी सीरियल के फेमस एक्टर हितेन तेजवानी के साथ दिखेंगी। इसके अलावा इस फिल्म में राजपाल यादव भी अहम भूमिका निभा रहे है। हालांकि अभी और एक्टर्स का खुलासा नहीं हुआ है।
Advertisment


रुबीना दिलैक कौन हैं?



रुबीना का जन्म अगस्त 31 ,1987 में हिमाचल प्रदेश में हुआ था। रुबीना स्कूल और कॉलेज के दौरान डिबेटिंग में नेशनल लेवल खिलाडी रहीं है। वो बचपनसे ही एक एस्ट्रोनॉट बनना चाहती थी पर तभी अचानक से उनकी एक्टिंग में एंट्री हुई।
Advertisment


रुबीना दिलैक का स्क्रीन का सफर कैसा रहा है?



पहाड़ों के शहर शिमला में रहने वाली रुबीना स्कूल के वक़्त सारी एक्टिविटीज और करिकुलम में बहुत एक्टिव रहीं है। इन्होने 2006 में मिस शिमला टाइटल भी जीता था। स्कूल के बाद इन्होने ट्रेनिंग कर के इंटीरियर डिजाइनिंग सीखी पर वो एक्टिंग करना चाहती थी। मिस शिमला से वो कई एक्टिंग से रिलेटेड चीज़ों में गयीं और आखिर कार वो छोटी बहु नामक सीरियल में मुख्य किरदार के रूप में लग गयीं। 2015 में रुबीना को दादा साहब फाल्के अवार्ड भी मिला।
एंटरटेनमेंट
Advertisment