सपना चौधरी कौन हैं? क्यों हैं ये आजकल चर्चा में?

author-image
Swati Bundela
New Update

सपना चौधरी आजकल न्यूज़ में क्यों हैं?


फेमस सिंगर सपना ने हाल में ही अपना एक फोटोशूट करवाया है और इसकी फोटोज़ अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तब से ही इनके फैंस इनके दीवाने हो गए हैं। इन्होंने इस में सफ़ेद और काले कलर की साड़ी पहनी है और बहुत स्टाइलिस्ट दिख रही हैं। सभी जगह इनके फोटोज़ छाए हुए हैं और यह चर्चा में बनी हुई हैं।

क्या है सपना का साड़ी वाला फोटोशूट?


इस शूट में सपना ने ब्लैक और वाइट कलर की साड़ी पहनी है और एक दम स्तुन्निंग दिख रही हैं। इस में वो काफी स्टाइलिस्ट भी लग रही हैं। फैंस इनके फोटोज़ पर खूब कमैंट्स कर रहे हैं जैसे की " ब्यूटीफुल और शानदार"। इस पोस्ट के कैप्शन में सपना ने लिखा " साड़ी आपको फिट होने के लिए कभी नहीं कहत। यह आपको सबसे अलग बनाती है"।

सपना चौधरी का करियर कैसा रहा है?


सपना ने अपने करियर की शुरुवात एक ऑर्केस्ट्रा के साथ किया था। ये हरयाणा में होने वाले कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया करती थीं। यह बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं जिसके बाद से इनकी फैन फॉलोविंग बहुत बड़ी है। सपना ने कई वीडियो सांग्स भी किये हैं और हाल में भी इनके कुछ म्यूसिक वीडियो रिलीज़ हुए हैं। इनके गाने हमेशा तड़कते फड़कते रहते हैं और लोग इनको सुनकर एकदम नाचने झूमने लग जाते हैं। इनके गानों में एक देसी टच रहता है जो लोगों को बहुत पसंद आता है।
एंटरटेनमेंट