Shark Tank India: कौन है शार्क टैंक की जज नमिता थापर

शार्क टैंक एक टेलीविजन शो है जहाॅं लोग अपने बिजनेस आइडिया को पेश करते हैं। इसमें मौजूद जज कोई मनोरंजन जगत से नही है बल्कि ये बिजनेस वर्ल्ड के सितारे है, नमिता थापर भी इसी शो की जज है आइए उनके बारे में जानते है

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
namita thapar).png

(Image Source: Instagram)

Shark Tank India: शार्क टैंक एक टेलीविजन शो है जहां लोग अपने बिजनेस आइडिया को पेश करते हैं और उन्हें प्रोफेशनल सलाह और इन्वेस्टमेंट पाने का मौका मिलता है। एक पैनल के लोग, जिन्हें शार्क्स कहा जाता है, उनके प्रपोजल को गौर से सुनते हैं और उनके साथ काम करने के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। यह शो नए एंटरप्रेन्योर को उनके सपने पूरे करने का मोका देता है और उन्हें बिजनेस वर्ल्ड में सफलता की ओर गाइड करता है। इसमें मौजूद जज कोई मनोरंजन जगत से नही है बल्कि ये बिजनेस वर्ल्ड के सितारे है, नमिता थापर भी इसी शो की जज है आइए उनके बारे में जानते है।

कौन है शार्क टैंक की जज नमिता थापर

Advertisment

शार्क टैंक इंडिया की जज Namita Thapar एक सफल बिजनेस वूमेन है, अभी वे इंटरनेशनल दवा कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिक्लस लिमिटेड की सीईओ है।

नमिता थापर की एजुकेशन

नमिता थापर महाराष्ट्र में बोर्न हुई है, इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पुणे से की है। इसके बाद आईसीएआई से चार्टेड अकाउंट की डिग्री ली पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका का रुख लिया यहा अपने करियर की शुरुवात ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन गाइडेंट कॉर्पोरेशन से की, और इसी में अलग अलग पदो पर काम किया। फिर कुछ सालो में बिजनेस का अनुभव लेकर भारत वापस चली आई। भारत में रहकर अपने बिजनेस करियर को आगे बढ़ाया।

नमिता थापर की पर्सनल लाइफ

नमिता की पर्सनल लाइफ एक दम आइडल है, नमिता ने विकास थापर से शादी करी है वे एक बिजनेसमैन है। नमिता और विकास के दो बेटे है जिनका नाम जय थापर और वीर थापर है, ये अभिनेता अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन है तो इन्होंने उन्ही की मूवी शोले पर अपने बच्चो के नाम रखे।

नमिता थापर की नेटवर्थ

Advertisment

नमिता थापर करोड़ों की मालकिन है, इनकी नेटवर्थ आपको हैरान करने के लिए काफी है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार, नमिता की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपए की है। 

shark tank india namita thapar