/hindi/media/media_files/2025/02/14/IMiK56LN1f4BZ2uMJGEI.png)
Photograph: (Freepik)
आज के माहौल में रिश्तों को देखने का तरीका तेज़ी से बदल रहा है। लोग यह समझने लगे हैं कि रिश्ते में स्पेस उतना ही ज़रूरी है जितना हर समय साथ रहना और एक-दूसरे पर पूरी तरह निर्भर रहना। यह बदलाव किसी दूरी या बेरुख़ी की वजह से नहीं, बल्कि बेहतर समझ और इमोशनल मैच्योरिटी की वजह से आया है।
आज के रिश्तों में स्पेस क्यों बन रहा है हेल्दी चॉइस
1. खुद की पहचान बनाए रखने की ज़रूरत
लोग अब यह समझने लगे हैं कि खुद को पूरी तरह नज़रअंदाज़ करके पार्टनरशिप बनाए रखना सही नहीं है। हर किसी की अपनी सोच, पसंद और जीने का तरीका होता है। जब पार्टनरशिप में लोगों को अपनी पहचान, शौक़ और सपनों के लिए जगह मिलती है, तो वे उनसे जुड़े रह पाते हैं। इससे पार्टनरशिप बोझ नहीं बनती, बल्कि दो पूरे इंसानों के बीच रिश्ता और मज़बूत होता है।
2. इमोशनल थकान से बचने का तरीका
हर समय किसी के लिए मौजूद रहना या हर इमोशन को कंट्रोल करना मुश्किल होता है। लगातार बातचीत, उम्मीदें और ज़िम्मेदारियाँ कई बार मन को थका देती हैं। ऐसे में थोड़ी दूरी दिमाग को आराम देने में मदद करती है। यह दूरी प्यार की कमी नहीं है; बल्कि, यह खुद को बेहतर करने का एक तरीका है।
3. ओवरडिपेंडेंसी से बाहर निकलना
पहले, यह माना जाता था कि पार्टनर्स का एक-दूसरे पर पूरी तरह निर्भर होना सामान्य है। लेकिन अब यह समझ बढ़ी है कि ज़्यादा निर्भरता रिश्ते को कमज़ोर बना सकती है। एक-दूसरे को स्पेस देने और लेने से रिश्ते में समानता आती है, क्योंकि इससे हर पार्टनर अपने फैसले खुद ले पाता है। पार्टनरशिप में, इससे आपसी सम्मान और समझ बढ़ती है।
4. मेंटल हेल्थ की बढ़ती समझ
आजकल लोग अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर ज़्यादा जागरूक हो रहे हैं। वे यह मानने लगे हैं कि अगर मन शांत नहीं होगा, तो कोई भी रिश्ता ठीक से नहीं चल सकता। रिश्ते को छोड़ने के बजाय, अब स्पेस मांगना अपने इमोशन्स को समझने और मैनेज करने का एक तरीका माना जाता है।
5. भरोसे और समझ का नया मतलब
रिश्तों में स्पेस तभी संभव है जब भरोसा हो। आजकल रिश्ते कंट्रोल से ज़्यादा भरोसे पर बनते हैं। एक-दूसरे को स्पेस देने से पता चलता है कि दो लोग एक-दूसरे की आज़ादी और इमोशंस की इज़्ज़त करते हैं। इसी भरोसे से लंबे समय तक रिश्ते की मज़बूती बनी रहती है। रिश्ते में स्पेस मांगना अब आम बात है और इसे एक हेल्दी सोच माना जाता है। यह दूरी नहीं, बल्कि एक ऐसा बैलेंस बनाने के बारे में है जो रिश्तों को गहरा और बेहतर बनाता है।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us