Advertisment

क्यों समाज हमेशा महिलाओं से ही समझौते की आशा करता है?

author-image
Swati Bundela
New Update
समझौता शब्द का अंग्रेजी अनुवाद है कोम्प्रोमाईज़ जो भारत में सिर्फ महिलाओं के लिए ही बना है।एक लड़की का जीवन हमेशा संघर्ष और समझौते से शुरू होता है और वही पर ख़त्म। अगर हम एक लड़की के जीवन को शुरुआत से देखे तो उसे पैदा होने के लिए ही संघर्ष और समझौते की सीढ़ी को पार करना पड़ता है। एक माँ को अपनी बेटी को इस दुनिया में लाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है । फिर उसकी पढ़ाई -लिखाई , हर छोटी इच्छा के लिए वह समझौता करती है । अपने जीवन में हर कदम पर उसे सझौते का पाठ पढ़ाया जाता है । कभी यह कहकर की तुम अपने भाई के सपनो के  लिए अपने सपनो से समझौता करो। हमारे देश में औरतों को किसी और चीज़ का है हो न हो समझौता करने का तो जन्मसिद्ध अधिकार होता है ।

Advertisment


चाहे वो शादी से पहले हो या शादी की बेड़ियों में बंधकर। औरतो के लिए तो शादी का दूसरा नाम ही समझौता होता है । अपने घर , अपने नाम, अपने रिश्ते सभी से समझौता करो। कभी समाज, कभी परिवार तो कभी झूठे रिश्तो के लिए समझौते करती है बेटियां । समझौते करने के बाद उन समझौतों को हमारे अपने ही नहीं समझते। कोई कभी बेटो से तो नहीं कहता सझौते करने को । शादी के बाद कोई भी माँ-बाप अपने बेटो से तो नहीं कहता की तुम्हे भी समझौते करने होंगे, तुम पर भी ज़िम्मेदारी है अपने परिवार की मान -मर्यादा को बनाये रखने की । हर बात का बोज बस औरतो के कंधो पर ही क्यों ? और सबसे आश्चर्यजनक बात की कोई समझना भी नहीं चाहता उनके समझोतो को, उनके संघर्षो को और अगर उन्हें कोई खिताब मिलता भी है तो वो है सिर्फ दोषी होने का ।

शादी के बाद पति के साथ भी समझौता करती है औरते। परिवार की ज़िम्मेदाररियों के लिए सपनो के साथ समझौता और तो और घर की इज़्ज़त बनाये रखने के लिए अपने साथ हो रहे अन्याय के लिए चुप रहकर समझौता। हर बार समझौते के लिए औरतों को ही क्यों मजबूर किया जाता है ?

Advertisment


हमे बदलाव लाना होगा वो भी औरतो को इस समझौते नाम की बेड़ी को तोडना होगा। जीवन में अपने साथ हो रही हर नाइंसाफी के लिए हम खुद ज़िम्मेदार होते है क्योंकि हम खुद उस अन्याय को सहकर उसे बढ़ावा देते है और तो और फिर उसे नाम देते है सझौते का । हम महिलाओं को खुद ही अपनी चुप्पी तोड़कर समझोतो के नाम पर अपने साथ हो रहे अन्याय को खत्म करना होगा ।



 
#फेमिनिज्म
Advertisment