महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है Emotionally Strong होना

महिलाओं को जज्बाती रूप से मजबूत बनना चाहिए ताकि वो पुरुषप्रधान समाज में डटकर और मजबूती के साथ अपनी पहचान बना सकें। इससे आप किसी की बातों में आए बिना या बुरा मनाए बिना अपने लक्ष्य पर ज्यादा अच्छे से ध्यान दे सकती हैं।

author-image
Kirti Sirohi
New Update
Emotionally Strong

Image: (Freepik )

Why Is It Necessary For Women To Be Emotionally Strong: "अरे देखो! यह रो रही है!", "इसका तो काम है बात बात पर मुंह फूला लेना!" यह सब वो बातें हैं जो मैने ज्यादातर अपने आस-पास खुद के लिए या किसी ऐसी लड़की के लिए सुनी हैं जो ज्यादा जज्बाती रही या है। इन सब तानों को सुनकर एक बात समझ आई कि हर जगह अपने जज्बातों को दिखाना जरूरी नहीं और emotionally strong बनकर ही इस दुनिया में रहा या कुछ किया जा सकता है। खासकर तब, जब आप एक लड़की हो क्योंकि पुरुष प्रधान इस समाज में महिलाओं ने अभी अपनी जगह मजबूत बनानी शुरू की है और स्वतंत्रता से अपने हिस्से के आसमान में उड़ान भर रही हैं। जानिए क्यों महिलाओं को जज्बाती तौर पर मजबूत होना जरूरी है

Advertisment

महिलाओं के लिए जरूरी है Emotionally Strong होना 

फैसले लेने में सक्षम होंगी

अक्सर महिलाओं को परिवार या करीबी दोस्त या रिश्तेदार भावनात्मक बातें करके अपनी बातें मनवाने या कुछ फैसलों पर सवाल उठाने का काम करते हैं जिसकी वजह से महिलाएं अपने फैसलों को बदल देती हैं। लेकिन यदि आप इमोशनली स्ट्रांग होंगी तो भावनाओं में बहे बिना अपना फैसला तर्क और जरूरत को देखते हुए करेंगी।

Advertisment

खुद पर नियंत्रण होगा

कभी ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं जब इंसान, खासकर महिलाएं दिमाग से ज्यादा दिल की सुनने लगता है और एकदम से किसी भी बात पर प्रतिक्रिया दे देती हैं। लेकिन अगर आप भावनात्मक रूप से मजबूत होंगी तो आपका खुद पर काबू होगा और जल्दी गुस्सा, निराशा या दुख आप नहीं दिखाएंगी।

असफलताओं या हार से नहीं डरेंगी

Advertisment

सफलता और असफलता या जीत और हार जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। लेकिन जज्बाती तौर पर कमजोर इंसान इंसान अपनी असफलता को जल्दी से स्वीकार नहीं कर पाता। अगर आप इमोशनली खुद को मजबूत बनाएंगी तो हर परिणाम के लिए तैयार रहेंगी और अपनी असफलताओं से सीख लेकर कामयाबी की तरफ भी बढ़ेंगी।

मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहेगा

हमारे जज्बाती होने का सीधा असर अक्सर हमारे मस्तिष्क पर पड़ता है। अगर हम ज्यादा जज्बाती होते हैं या सोचते हैं तो एंजाइटी, पैनिक और अवसाद जैसी परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं, जिसका सीधा असर हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। जबकि मानसिक मजबूती हमारे शरीर को भी स्वस्थ रखती है।

Advertisment

आत्मनिर्भर बनेंगी

जब आप ज्यादा जज्बाती होती हैं तो आपको अक्सर इमोशनल सपोर्ट की तलाश होती है और इसके लिए आप अक्सर अपने आस-पास के लोगों पर निर्भर होने लगती हैं जिससे असंतुष्टि और नाराज़गी आपको महसूस हो सकती है। इसलिए अगर आप खुद को इमोशनली स्ट्रांग बनाती हैं तो आत्मनिर्भर और ज्यादा स्वतंत्र बनती हैं।

"ना" कहना सीखेंगी

Advertisment

अक्सर हम जज्बातों में बह जाने के कारण ऐसे कामों या लोगों को ना नहीं कह पाते जिनमें हमें बिल्कुल दिलचस्पी नहीं होती। जब आप चाहती होंगी कि आप सामने वाले की बात न सुने या उसे मना करें पर फिर भी आपको उसका काम करना पड़ता होगा या उसके साथ रहना पड़ता होगा। लेकिन अगर आप जज्बाती तौर पर मजबूत होंगी तो अपनी इच्छा अनुसार "ना" कहने से घबराएगी नहीं।

Emotionally Strong