Importance Of Sunscreen: गर्मियों में अपनी स्किन की देखभाल करना एक बहुत ही मुश्किल सबब होता है। यह जितना आसान लगता है उतना होता नहीं है। बाहर निकलने पर सूरज से आने वाली अल्ट्रावॉयलेट किरणें हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
अगर आप अपनी त्वचा को गर्मियों में झुलसने से बचाना चाहते हैं तो आज से ही नियमित रूप से सही सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। अपनी स्किन को चमकदार और जवान रखना है तो बिना सनस्क्रीन लगाए घर से ना निकलें।
सनस्क्रीन से होने वाले फायदे-
स्किन के डिस्कलरेशन को दूर करे
अगर आपकी त्वचा गर्मी के कारण काली लाल या हरी होने लगे तो इससे डिस्कलरेशन कहते हैं जोकि सूरज की यूवी किरणों के कारण होता है या फिर मेलानिन की मात्रा ज्यादा होने से। विटामिन सी के साथ संस्कृत का उपयोग करने से इसके एंटी ऑक्सीडेंट गुण मेलानिन को काम करते हैं।
टैनिंग से मिलेगी राहत
सूरज की किरणें खुली त्वचा को काला कर देती है जिसे हाइपर पिग्मेंटेशन भी कहते हैं। सनस्क्रीन में मौजूद कोलेजन प्रोटीन स्किन को स्वस्थ रखता है और टैनिंग से भी बचाता है। इसके साथ ही त्वचा से संबंधित और भी समस्याओं का खतरा सनस्क्रीन के उपयोग से कम होता है।
पिंपल्स के दाग
सनस्क्रीन का नियमित रूप से उपयोग करने से पिंपल्स के दाग भी जल्दी साफ हो जाते हैं। त्वचा समय से पहले बेकार नहीं होती। चेहरे पर झुर्रियां, मुंहासे या ड्राइंग जैसी समस्या उम्र से पहले नहीं होती और त्वचा निखरी हुई और जवान दिखती है।
स्किन केंसर का खतरा नहीं
हमारे स्किन से संबंधित ज्यादातर बीमारियां सूरज या पर्यावरण में खुली स्किन के जानें से होती हैं। जिसमें से सबसे खतरनाक है स्किन कैंसर की बीमारी। अगर आप अपनी स्किन से प्यार करते हैं और उससे कैंसर जैसी बीमारियों से दूर रखना चाहते हैं तो सनस्क्रीन का सही तरह से उपयोग करना ना भूलें।
आशा है कि आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो और सभी जरुरी जानकारी मिल गयी हो। अब से सनस्क्रीन को अपने रुटीन में शामिल करें और त्वचा में बदलाव देखें।