Advertisment

रात को लेट सोना क्यों होता है सेहत के लिए नुकसानदायक ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

रात को लेट सोने से आपकी बॉडी पर क्या असर होता है ?


जब इंसान रात को लेट सोता है तो फिर वो सुबह देर से उठता है और कई लोग ऐसे हैं जिनको सुबह स्कूल, कॉलेज या फिर जॉब पर जाना होता है। जब नींद पूरी नहीं हो पाती है और फिर दिन भर नींद में और आलस में ही कट जाता है। इस से हमारे वर्क पर भी फर्क पढता है क्योंकि हम फ्रेश नहीं रहते है तो ठीक से एक्टिवली सोच नहीं पातें हैं।
Advertisment

लेट सोने से क्या बॉडी कमज़ोर होती है?


जब हम रात को लेट तक जागते हैं तो ज़ाहिर सी बात है कि हम फ़ोन या लैपटॉप चला रहे हैं। फ़ोन, टीवी और लैपटॉप की लाइट आँखों के लिए नुकसानदायक होती है खास तौर पर जब हम रात के अँधेरे में जो लाइट्स ऑफ होने के बाद कम्बल या चादर के अंदर चलाते हैं। लेट सोने के नुकसान में
Advertisment
शरीर कमज़ोर होना भी आता है आँखों पर प्रेशर से शरीर कमज़ोर होता है।

रात को लेट सोने से काम कैसे बिगड़ जाता है?

Advertisment

जब हम रात को लेट सोते है तो सुबह लेट उठने के कारण हम नाश्ता स्किप कर देतें हैं या काफी लेट करतें हैं। इस से हमारी पूरे खाने की और डाइजेशन कि साइकिल बिगड़ जाती है। इस से हमारी बॉडी एक्टिव नहीं रहती और हमारा काम पर फोकस नहीं हो पाता है। लेट उठने से ये भी देखा गया है कि एक इंसान पूरे दिन मे रहता है और उसका दिमाग अच्छी काम नहीं करता है।
सेहत
Advertisment