Female Friendship: क्यों करना चाहिए हमें फीमेल फ्रेंडशिप को सेलिब्रेट

फीमेल फ्रेंडशिप बहुत ही ज़्यदा ज़रूरी है, ये न केवल एक सामाजिक रिश्ता है बल्कि सबसे ज़्यादा पावरफुल रिश्ता भी है। महिलाओ की लाइफ में कुछ रिश्ते बहुत कीमती होते हैं उनमे से एक रिश्ता दोस्ती का होता है क्योंकि कभी न कभी तो इस रिश्ते की ज़रूरत पड़ती है

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
Friendship (Freepik)

(Image Credit: freepik)

Female Friendship: फीमेल फ्रेंडशिप बहुत ही ज़्यदा ज़रूरी है, ये न केवल एक सामाजिक रिश्ता है बल्कि सबसे ज़्यादा पावरफुल रिश्ता भी है। महिलाओं की लाइफ में कुछ रिश्ते बहुत कीमती होते हैं उनमे से एक रिश्ता दोस्ती का होता है क्योकि कभी न कभी तो इस रिश्ते की ज़रूरत पड़ती है वो सब बातें और सलाह के लिए जो हम किसी से नहीं कर पाते खासकर, जब कोई मुश्किल समय हो और हम हमने परिवार को परेशान नहीं करना चाहते हो और एक यही रिश्ता होता है जिसमे हम आसानी से बिना झिझक सब शेयर कर सकते है।

आखिर क्यों करना चाहिए फीमेल फ्रेंडशिप को सेलिब्रेट

खुशिया बांटने के लिए 

Advertisment

ये बात तो सच है, जब हम अपनी ख़ुशी अपने दोस्तों के साथ बाटते है तो खुशियाँ डबल हो जाती है एक तरह से दोस्ती और मजबूत होती है और सपोर्ट भी मिलता है। इसी के साथ लाइफ में और positivity आती है न केवल एक दोस्त आपको समझता है बल्कि खुशियों को आपके साथ महसूस कर-कर उनमे शामिल होती है। 

परेशानी में साथ 

जैसे खुशिया आती है वैसे ही परेशानी भी सभी की लाइफ में कभी न कभी आती है, जब किसी मुश्किल समय में हमे ज़रूरत होती है तो हम सबसे ज़्यादा भरोसा अपनी दोस्त पर करते है उससे हम शेयर करते हैं तो वो हमे समझती है, समझती है और कैसे इस मुश्किल को सोल्व किया जा सकता है बताती है मिलकर रास्ता ढूढ़ने में हेल्प करती है। हमे दोस्ती में सम्मान करना चाहिए एक दूसरे का और परेशानी में साथ खड़े रहना चाहिए।

साझेदारी (Togetherness) है बहुत ज़रूरी

साथ होना, हर सिचुएशन में ज़रूरी है क्योंकि यही से एक बॉन्ड बनता है लाइफ की हर मुश्किल से निकलने के लिए ये बॉन्ड ही हेल्प है। फीमेल फ्रेंडशिप में एक साथ बैठकर हसीं - मज़ाक करना, सुख - दुःख हर सिचुएशन शेयर करना सब शामिल होता है और ये रिश्ता लाइफ के हर मोड़ पर काम आता है।

सामाजिक सुधार के लिए

Advertisment

जब हम किसी मुश्किल में होते है और अपनी दोस्त से हम बात शेयर करते है तो हमे काफी सारी ऐसी चीज़ो के बारे में पता चलता है जिसके बारे में हमे जानकारी नहीं होती और इससे हमे काफी हेल्प मिलती है चीज़ो को सोल्व करने में, समझने में हमें एक तरीके का सपोर्ट मिलता है के हम अपनी आवाज़ कैसे उठा सकते है।

Friendship female