Advertisment

Dry Skin (Winter Skin Routine): इन टिप्स से रखें अलग-अलग स्किन टाइप का ख्याल

author-image
Swati Bundela
New Update
skincare mistakes

मौसम के हिसाब से आपको अपनी त्वचा की देखभाल का रूटीन बदलना होता है। जहां सर्दियों में आपकी त्वचा सबसे ज्यादा प्रभावित होती है वही आपको जरूरी है कि आप अपनी त्वचा के हिसाब से अपना स्किन केयर रूटीन बदले। आइए जानते हैं कि सर्दियों में आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से उसकी देखभाल किस प्रकार कर सकते हैं।

Advertisment

1. त्वचा के हिसाब से चुनें फेस वाॅश

सर्दियों में आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से अपनी फेस वॉश का चयन करें। अगर आपकी ऑयली स्किन है तो इसके लिए आप तुलसी या नीम बेस्ड फेस वॉश का इस्तेमाल करें। कांबिनेशन स्किन के लिए चेहरे की क्लींजिंग करने के लिए दूध का इस्तेमाल बेहतरीन होता है। अगर आपकी ड्राई स्किन है तो त्वचा को क्लीन करने के लिए क्लींजिंग क्रीम या फिर जेल का प्रयोग करें। फेश वाॅश करने के बाद चेहरे को टोन करने के लिए गुलाब जल का प्रयोग करें।

2. मॉइश्चराइजर क्रीम का उपयोग जरूरी

Advertisment

सर्दियों में त्वचा ड्राई हो जाती है और जिनकी पहले से ही ड्राई स्किन है उन्हें अधिक समस्या होती है। इसलिए जरूरी है कि सर्दियों में आप एक अच्छी मॉइश्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल करें। अगर आप सर्दियों में मेकअप कर रहे हैं तो उस समय आप लिक्विड माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां यह भी ध्यान रखें कि सर्दियों में धूप में निकलने से पहले त्वचा की नमी बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। नॉर्मल और ऑयली स्किन वालो के लिए सनस्क्रीन जेल व ड्राई स्किन वालों के लिए सनब्लॉक क्रीम बेहतर होती है।

3. अपनाएं नाइट केयर रूटीन

आपको अपनी त्वचा के हिसाब से एक नाइट केयर रूटीन अपनाने की जरूरत होती है। नाइट केयर रूटीन आपकी स्किन को रीजेनरेट करने में मदद करता है। नाइट केयर रूटीन के लिए आप विटामिन ए या विटामिन ई युक्त क्रीम का इस्तेमाल करें। क्रीम को लेकर अपने चेहरे पर लगाएं और अच्छे से 4 से 5 मिनट हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें उसके बाद सोने से पहले क्रीम को चेहरे से पोंछ ले।

Advertisment

4. एलोवेरा जेल

हर स्किन टाइप के लिए एलोवेरा जेल लगाना काफी फायदेमंद होता है। आप चाहे तो रोजाना एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप बाजार से भी खरीद सकते हैं वह अगर आपके घर पर प्राकृतिक एलोवेरा जेल मौजूद है तो उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक के लिए लगाएं उसके बाद सादे पानी की मदद से धों ले।

5. होठों का रखें खास ख्याल

Advertisment

सर्दियों में होंठ फटने की समस्या सबसे अधिक होती है क्योंकि होठ ड्राई और रूखे हो जाते हैं। कभी-कभी यह समस्या बहुत गंभीर हो जाती है जब होठों से खून आने लगता है। इससे बचने के लिए आप होठों पर बादाम तेल या बादाम की मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके होठों में नमी बनाने में सहायक होगी।

winter skin dry skin
Advertisment